राजस्थान मौसम अपडेट

ऑरेंज अलर्ट: BE PREPARED

*♦️आज दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। तथा एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज राज्य के कुछ भागों में सक्रिय हो चुका है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं।*

*♦️उपरोक्त मौसमी तंत्रों के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन दिनों के दौरान तेज अंधड़ 50-70 Kmph, तेज बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है।*

*♦️पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़ 50-70 Kmph , तेज बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है।*

मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर

About Author

Leave a Reply