राजसमन्द। खमनोर थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी में एक बुलेट बाइक पर सवार तीन बदमाशों को एक अवैध पिस्टल व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर जयपुर और उदयपुर से चुराई गई एक कार और एक बोलेरो जप्त की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने वाहन चोरी की चार वारदात करना स्वीकार किया है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 100 दिवसीय कार्य योजना के क्रियान्वयन के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा व सीओ दिनेश सुखवाल के सुपरविजन में शनिवार को एसएचओ मय टीम द्वारा सायों का खेड़ा बस स्टैंड से आगे गजपुर रोड पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक बुलेट बाइक पर आ रहे तीन व्यक्ति पुलिस को देख नाकाबंदी स्थल से कुछ पहले यू टर्न कर भागने लगे, जिन्हें टीम ने घेर कर पकड़ लिया। तलाशी में एक अवैध पिस्टल व कारतूस मिलने पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विक्रम रेबारी पुत्र किशन लाल निवासी कालिंजर थाना केलवाड़ा, पारस जैन पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी उत्तम नगर थाना बिंदापुर नई दिल्ली एवं जितेंद्र सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी कोयल थाना केलवाड़ा जिला राजसमंद बता वाहन चोरी की चार वारदातें करना कबूल किया।
एसपी जोशी ने बताया कि अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर जयपुर में सीकर रोड के आसपास से चुराई एक मारुति जैन कार और उदयपुर के सवीना क्षेत्र से चुराई गई बोलेरो कैंपर गाड़ी बरामद की गई।
वाहन चोरी की फिराक में घूम रहे थे
अभियुक्त विक्रम रेबारी के बड़े भाई जगदीश रेबारी ने इन तीनों को एक पिस्टल देकर फोर व्हीलर वाहन चोरी करके लाने को कहा था। इसके लिए तीनों पिछली कुछ दिनों से खमनोर, केलवाड़ा तथा नाथद्वारा में इधर-उधर घूम फोर व्हीलर गाड़ी चोरी करने की फिराक में थे। अभियुक्त पारस जैन कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से आकर नाथद्वारा में एक होटल पर रुका हुआ था।
अभियुक्त विक्रम रेबारी अपनी बुलेट बाइक पर साथियों को लेकर घूमता रहता। सूनी जगह पर खड़े वाहनों को मास्टर की से खोल कर सुनसान जगह पर खड़ी कर देते।
————-
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : लुटेरी दुल्हन निक्की का खेल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप