एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी और एईओ प्रशिक्षण
उदयपुर। आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में सुखाड़िया रंगमंच सभागार में निर्वाचन के दौरान अवांछित गतिविधियों की रोकथाम, जब्ती कार्यवाहियों तथा चुनाव व्यय पर्यवेक्षण को लेकर गठित टीमों का प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सहप्रभारी तथा राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर गठित उड़नदस्तों, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो व्यूविंग टीम, लेखा दल तथा सहायक व्यय पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण हुआ। इसमें उन्हें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार दायित्वों से अवगत कराया। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी एवं ओएसडी यूडीए जितेंद्र ओझा ने विषय वस्तु आधारित प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्वक संपन्न कराने के लिए निगरानी टीमों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। निर्वाचन व्यय निगरानी प्रकोष्ठ प्रभारी तथा एसीईओ स्मार्ट सिटी कृष्णपाल सिंह चौहान ने चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों तथा प्रत्याशियों की ओर से किए जाने वाले व्यय की निगरानी को लेकर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान इलेक्शन सीजर मॉनिटरिंग सिस्टम और कैंडिडेट मॉनिटरिंग सिस्टम का भी आईटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
राजनैतिक दलों की बैठक 7 को
लोकसभा आम चुनाव- 2024 के मद्देनजर राजनैतिक दलों को आदर्श आचार संहिता तथा निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों से अवगत कराने के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में बैठक होगी।
सेक्टर ऑफिसर प्रशिक्षण 10 को
लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर नियुक्त सेक्टर ऑफिसर तथा पुलिस सेक्टर ऑफिसर का प्रशिक्षण 10 मार्च को आरएनटी न्यू ऑडिटोरियम हाथीपोल में आयोजित होगा। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा ने बताया कि इसमें प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा के निर्देशन में सेक्टर ऑफिसर व पुलिस सेक्टर ऑफिसर को निर्वाचन दायित्वों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
About Author
You may also like
-
लद्दाख की आवाज़ सुप्रीम कोर्ट में : सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर गीतांजलि अंगमो की लड़ाई
-
उदयपुर की तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप हेतु चयन
-
डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वोटरी का शुभारम्भ : प्राचीन कलाओं को पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करने का मंच
-
शाहरुख़ ख़ान दुनिया के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज़ में शामिल, 1.4 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक
-
उदयपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने पर सम्मान, आयुक्त अभिषेक खन्ना को मिला सम्मान