थाना गोवर्धन विलास व डीएसटी की कार्रवाई
-प्रशिक्षु आईपीएस निश्चय प्रसाद एम की एक सप्ताह में एमडी ड्रग के विरुद्ध दूसरी बड़ी कार्रवाई
उदयपुर। थाना गोवर्धन विलास व डीएसटी ने प्रशिक्षु आईपीएस निश्चय प्रसाद एम के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई कर नाकाबंदी के दौरान कार सवार तस्कर हकीम मोहम्मद पुत्र अब्दुल मोहम्मद (31) निवासी थाना वल्लभनगर हाल रोशन नगर थाना सवीना को गिरफ्तार कर 426 ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 70 लाख रुपए है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा व सीओ कैलाश कंवर के सुपरविजन में प्रशिक्षु आईपीएस एसएचओ गोवर्धन विलास निश्चय प्रसाद एम और इंस्पेक्टर अजय सिंह व डीएसटी द्वारा गुरुवार को तालाब गांव में अंबामाता घाटी से कृषि मंडी बलीचा जाने वाली 200 फीट रोड पर नाकाबंदी की गई थी।
इसी दौरान पुलिस नाकाबंदी देख एक स्विफ्ट कार सवार यूटर्न कर भागने लगा, जिसे पीछा कर टीम ने पकड़ लिया। कार सवार हकीम मोहम्मद की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास 426 ग्राम प्रतिबंधित एमडीएमए ड्रग मिली। इस पर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की टीम मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त व इनके नेटवर्क के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर रही है।
————-
About Author
You may also like
-
शिक्षक ने रची साजिश, पांच दोस्तों संग मिलकर ली युवक की जान
-
हिन्दुस्तान जिंक में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
-
जन्माष्टमी प्रसाद ठेका विवाद : मुस्लिम फर्म को ठेका देने का विरोध, देवस्थान विभाग ने रातोंरात रद्द किया आदेश
-
एनएचएआई ने फास्टैग वार्षिक पास को देशभर में लागू किया, पहले दिन ही 1.4 लाख उपयोगकर्ता जुड़े
-
79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने जो कहा हुबहू यहां पढ़िए