दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया है।
सीएम केजरीवाल को नई दिल्ली स्थित उनके आवास से ईडी ने गिरफ्तार किया था।
राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल जज कावेरी बवेजा ने कहा कि केजरीवाल को 28 मार्च दोपहर दो बजे अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी जिस पर ये फ़ैसला आया है।
एजेंसी की तरफ़ से कोर्ट में पेश होते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल ने ‘साउथ ग्रुप’ के कुछ आरोपियों से पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये मांगे थे।
उन्होंने ये भी अदालत में कहा कि हवाला रूट से हासिल 45 करोड़ रुपये की ‘रिश्वत’ का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया।
उधर, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने ED की इस कार्रवाई की आलोचना की है। सभी विपक्षी दलों ने भरोसा दिलाया है कि वे सभी केजरीवाल के साथ खड़े हैं।
कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केजरीवाल का नाम लिए बगैर पोस्ट किया और लिखा, ‘कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा’ दरअसल यह चौपाई रामचरित मानस की है जिसमें गोस्वामी तुलसीदास कर्म के महत्व पर जोर देते हुए वे कहते हैं यह संसार, यह विश्व कर्म प्रधान है. जो व्यक्ति जैसा करता है उसे वैसे ही फल की प्राप्ति होती है।
About Author
You may also like
-
बीजेपी कार्यालय की इन तस्वीरों को देखिए…जो नहीं हैं निगाहें उन्हीं को ढूंढ रही हैं…बदलते दौर की दास्तान
-
सेवा के बदले सुविधा शुल्क : नगर निगम उदयपुर में रिश्वत का नया फार्मूला, स्वास्थ्य प्रभारी और जमादार धराए
-
नंद घर : सामाजिक परिवर्तन की नई इबारत
-
उदयपुर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, नियम विरुद्ध बेचे जा रहे 16 ई-स्कूटर जब्त
-
“मनोज कुमार को उदयपुर की खास श्रद्धांजलि : ‘यादगार’ के उस गीत ने आज भी जिंदा रखी समाज की आत्मा”