उदयपुर। भारतीय नौसेना के पायलट शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी के बलिदान दिवस पर उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने उनके भुवाणा स्थित निवास पर उनकी तस्वीर पर सूत की माला एवं तिरंगा उपरना अर्पित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
मीणा ने शहीद नागौरी के पिता धर्मचंद नागोरी एवं माता सुशीला देवी का तिरंगी सूत की माला, साल, तिरंगा उपरणा ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। नागौरी के शहादत दिवस पर उनकी नन्ही सी भांजी आराध्या मेहता ने अपने मामा के लिए भावुक कर देने वाला संदेश सुनाया।
“अभिनव मामा प्यारे मामा
मेरे देश के गौरव मामा…..”
कविता सुनकर ताराचंद मीणा एवं उपस्थित सभी लोगों के आंखों में आंसू थे। ताराचंद मीणा ने भांजी के आंसू पोंछ कर कहा लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी एक बहादुर और प्रतिबद्ध सैनिक थे और उन्हें राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए हमेशा याद किया जाएगा और उनकी कहानी भारत की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। मीणा ने अभिनव नागोरी की भांजी आराध्य मेहता को सूत की माला व तिरंगा उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया।
पंकज शर्मा ने वीर सपूत अभिनव नागोरी के बलिदान को याद करते हुए कहा की हमें इन शहीदों के बलिदान से पूरी निष्ठा ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। देशवासियों व युवाओं को सीख लेनी चाहिए। सभी ने अभिनव नागोरी अमर रहे के नारे लगाए। कार्यक्रम में पारिवारिक सदस्य धवल मेहता, स्मिता मेहता, परिणीता मेहता, मनीष जैन, श्वेता जैन, मानसी जैन, आदित्य जैन, पारस नागोरी, दीपेश कुमावत, अशोक राव, डॉ. संदीप गर्ग, राजवीर मेघवाल, अनिल सिंघवी, डॉ. श्याम जय रानी, गौरी जय रानी, योगेश सोलंकी, पुष्पा सोलंकी सहित कई लोग मौजूद थे।
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : लुटेरी दुल्हन निक्की का खेल
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी