विभिन्न ब्रांड के 232 कार्टून बरामद
-30 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब गुजरात तस्करी कर ले जा रहा था तस्कर
जयपुर/उदयपुर। उदयपुर जिले की गोवर्धनविलास थाना पुलिस की टीम ने सोमवार को अवैध शराब से लोड कंटेनर जब्त कर आरोपी तस्कर नवीन पुत्र करतार सिंह निवासी माडा थाना नारनुंद जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया है। कंटेनर से विभिन्न ब्रांड के कुल 232 कार्टन बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह मेवाड़ा व सीओ गजेंद्र सिंह राव के सुपरविजन में नेशनल हाईवे पर काया पुलिया के पास एसएचओ निश्चय प्रसाद एम प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध अंग्रेजी शराब से लोड 1 कंटेनर प्रताप नगर से बलीचा होते हुए गुजरात की तरफ जा रहा है। सूचना पर बताए गये नंबर के कंटेनर को रोकने का इशारा किया तो चालक ने भागने का प्रयास किया। टीम ने पुलिस वाहन कंटेनर के आगे लगाकर रोका। चालक नवीन ने पूछताछ में ट्रक में वोल्टास एसी मशीन भरी होना कहा।
ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें ब्लेंडर्स प्राइड अंग्रेजी शराब के 8 कार्टून, रॉयल स्टैग के 88, रॉयल चैलेंज के 50, ऑल सेशन के 85 एवं जेमसन आयरिश व्हिस्की का एक कार्टून कुल 232 कार्टून मिले। इस पर कंटेनर सहित अवैध शराब जब्त कर आबकारी एक्ट में आरोपी तस्कर नवीन को गिरफ्तार किया गया। जिससे माल भरने व सप्लाई करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
—————
About Author
You may also like
-
सोहन पापड़ी : भारतीय मिठाई की परतदार धरोहर
-
CBI Arrests Punjab Police DIG and Private Associate in ₹8 Lakh Bribery Case
-
उदयपुर दीपावली मेला : मां गंगा और महाकाल भस्म आरती से रंगी सांस्कृतिक संध्या…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे की नजर से देखिए
-
CBI ने पंजाब पुलिस के DIG और निजी व्यक्ति को ₹8 लाख की रिश्वत के मामले में किया गिरफ्तार
-
उदयपुर के वरिष्ठ पत्रकार संजय गौतम की कलम से पढ़िए…एक विशेष घटना की रिपोर्ट