बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार सर्विस लेन पर खड़े ट्रक से टकराई
जयपुर। जयपुर-अजमेर हाइवे पर दूदू के पास शनिवार शाम 5:30 बजे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुई कार सर्विस लेन पर खड़े ट्रक से टकरा गई। कार में में सवार उदयपुर के कार व्यवसायी अशोक काबरा, निम्बाहेड़ा के विकास चांडक व निर्मल रांका की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दूदू निवासी बाइक सवार ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसा दूदू में जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस वे पर ट्रक स्टैंड पर शनिवार शाम 5.30 बजे हुआ।
कार में सवार तीनों शख्स जयपुर से उदयपुर के लिए रवाना हुए थे, दूदू के पास अचानक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। हादसे में मृत मुकेश केरिया खुर्द (दूदू) का रहने वाला था।
पुलिस ने चारों शवों को दूदू सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया है। मृतकों के मोबाइल से मिली डिटेल से परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के आने पर रविवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
पुलिस के अनुसार- तेज धमाके की आवाज सुन आसपास के दुकानदार क्रेटा कार में फंसे हुए लोगों को बचाने दौड़े। कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाइक सवार मुकेश ने जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे। कार में फंसे शवों को लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
About Author
You may also like
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : भारतीय संस्कृति की अद्भुत झलक
-
क्राइम स्टोरी : लुटेरी दुल्हन निक्की का खेल
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे