उदयपुर में स्कूलों का समय बदला, सुबह 07.30 बजे एंट्री और 11:30 बजे छुट्टी, 16 मई तक लागू रहेगा आदेश

उदयपुर। भीषण गर्मी के चलते कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। इसके तहत अब 10 से 16 मई तक सभी स्कूलों के लिए समय सुबह 07.30 बजे से 11:30 बजे तक कर दिया गया है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा उदयपुर ने गर्मी के मौसम को तेज देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी एवं सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों का स्कूल समय प्रातः 07.30 बजे से 11:30 बजे तक किया जा सकता है।

कलेक्टर ने आदेश जारी किया कि 16 मई तक जिले के समस्त गैर सरकारी एवं सरकारी स्कूलों के संचालन का समय प्रातः 07.30 बजे से 11.30 बजे तक कर दिया जाए।

आदेश जिले के सभी राजकीय, निजी एवं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। स्कूल स्टाफ का समय शिविरा पंचाग के अनुसार रहेगा।

About Author

Leave a Reply