उदयपुर में दर्दनाक हादसा : ब्रेक फेल ट्रेलर ने ली चार जानें, शादी का मुहूर्त निकलवाने जा रहे थे

उदयपुर। उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना गोगुंदा थाना क्षेत्र के मालवा चौराहे पर दोपहर 12.30 बजे हुई।

सूत्रों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब एक ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए और उसने आगे चल रहे डंपर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर गया और सड़क किनारे चल रहे एक परिवार के तीन सदस्यों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में ट्रेलर का ड्राइवर भी मारा गया।

मृतकों में मशरू (48) पुत्र लखा, उसकी बहन हदमी (50) पत्नी धीरा और उसके भाई की बेटी सोवनी (18) पत्नी काना शामिल हैं। मशरू की पत्नी खेतु (45) बाल-बाल बच गईं। ये लोग हदमी के रिश्तेदार की शादी का मुहूर्त निकलवाने मंदिर जा रहे थे।

प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना मिलने पर एसपी योगेश गोयल, कोटड़ा डीएसपी राजेंद्र सिंह, और बेकरिया थानाधिकारी धनपत सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। शवों को एंबुलेंस की मदद से बेकरिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेजा गया।

हादसे का कारण और जाम
पुलिस के अनुसार, ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने से यह हादसा हुआ। ब्रेक फेल होने के बाद ट्रेलर ने पहले डंपर को टक्कर मारी, जिससे डंपर डिवाइडर पार कर राहगीरों पर पलट गया। ट्रेलर भी खाई में गिर गया और उसमें भरे पत्थर सड़क पर बिखर गए, जिससे हाईवे पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा।

उच्चाधिकारियों की निगरानी
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और हाईवे पर ट्रैफिक को फिर से चालू कराया। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह सुनिश्चित करने में लगी है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों।

About Author

Leave a Reply