उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के कक्षा 9 के छात्र व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोहनलाल सुखाड़िया के परपौत्र कविन सुखाड़िया और प्रणव लाडिया का आई.आई.टी, बॉम्बे द्वारा आयोजित यूरेका जूनियर प्रोग्राम में चयन हुआ।
यह प्रोग्राम कक्षा 6 से 12 के छात्रों में तकनीक और नए आईडिया को बढावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। देश भर से लगभग 20,000 छात्रों ने इसमें भाग लिया, जिसमें से चयनित 50 छात्रों का आई.आई.टी, बॉम्बे में 5 दिन के बूट कैंप का आयोजन किया गया और उसमें से 23 छात्रों ने अंतिम दौर में अपना प्रोजेक्ट व आईडिया को आई.आई.टी, बॉम्बे में विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्रो.वाईस चेयरमेन श्री गोविंद अग्रवाल ने बताया कि कविन सुखाड़िया और प्रणव लाडिया ने आई.आई.टी, बॉम्बे में दिसम्बर महीने में पांच दिन के ट्रेनिंग कैंप में भाग लिया और अब 4 फरवरी को आई.आई.टी, बॉम्बे में आयोजित ई-समिट में अपने स्मार्ट सिंचाई प्रोजेक्ट की विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुति दी। इस प्रोजेक्ट में उनके साथी पार्थ छाबरा ने उनका साथ दिया।
विद्यार्थियों की इस विशिष्ट उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य श्री संजय नरवारिया व उपप्रचार्य श्री राजेश धाबाई ने उनके अभिभावको को शुभकामनाएँ दी तथा बच्चों को नये – नये आयामों में आगे बढने हेतु प्रेरित किया।
About Author
You may also like
-
11 हजार कावड़ियों संग महादेव का जलाभिषेक : 29 जुलाई को निकलेगी 20वीं विशाल कावड़ यात्रा, गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक
-
विद्यापीठ एनईपी 2020 नियमों के तहत बना मल्टी डिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय, नवीन सत्र से विद्यापीठ में बी.फार्मा पाठ्यक्रम शुरू – प्रो. सारंगदेवोत
-
जमीला जमील का नया पॉडकास्ट शो : जब इतिहास बना ‘साइडचिक’ का मंच
-
उदयपुर में देर रात तक तेज बारिश से मचा हाहाकार : सड़कों पर भरा पानी, ताजिया और सलामी की रस्म देखने निकले लोग भी हुए परेशान…यहां देखें तस्वीरें
-
हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल से जन्मी सखी उत्पादन समिति : ग्रामीण भारत की महिलाएं बदल रहीं हैं भविष्य की तस्वीर