उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के कक्षा 9 के छात्र व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोहनलाल सुखाड़िया के परपौत्र कविन सुखाड़िया और प्रणव लाडिया का आई.आई.टी, बॉम्बे द्वारा आयोजित यूरेका जूनियर प्रोग्राम में चयन हुआ।
यह प्रोग्राम कक्षा 6 से 12 के छात्रों में तकनीक और नए आईडिया को बढावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। देश भर से लगभग 20,000 छात्रों ने इसमें भाग लिया, जिसमें से चयनित 50 छात्रों का आई.आई.टी, बॉम्बे में 5 दिन के बूट कैंप का आयोजन किया गया और उसमें से 23 छात्रों ने अंतिम दौर में अपना प्रोजेक्ट व आईडिया को आई.आई.टी, बॉम्बे में विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्रो.वाईस चेयरमेन श्री गोविंद अग्रवाल ने बताया कि कविन सुखाड़िया और प्रणव लाडिया ने आई.आई.टी, बॉम्बे में दिसम्बर महीने में पांच दिन के ट्रेनिंग कैंप में भाग लिया और अब 4 फरवरी को आई.आई.टी, बॉम्बे में आयोजित ई-समिट में अपने स्मार्ट सिंचाई प्रोजेक्ट की विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुति दी। इस प्रोजेक्ट में उनके साथी पार्थ छाबरा ने उनका साथ दिया।
विद्यार्थियों की इस विशिष्ट उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य श्री संजय नरवारिया व उपप्रचार्य श्री राजेश धाबाई ने उनके अभिभावको को शुभकामनाएँ दी तथा बच्चों को नये – नये आयामों में आगे बढने हेतु प्रेरित किया।
About Author
You may also like
-
मनोज कुमार नहीं रहे: सिनेमा के ‘भारत कुमार’ ने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म