उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के कक्षा 9 के छात्र व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोहनलाल सुखाड़िया के परपौत्र कविन सुखाड़िया और प्रणव लाडिया का आई.आई.टी, बॉम्बे द्वारा आयोजित यूरेका जूनियर प्रोग्राम में चयन हुआ।
यह प्रोग्राम कक्षा 6 से 12 के छात्रों में तकनीक और नए आईडिया को बढावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। देश भर से लगभग 20,000 छात्रों ने इसमें भाग लिया, जिसमें से चयनित 50 छात्रों का आई.आई.टी, बॉम्बे में 5 दिन के बूट कैंप का आयोजन किया गया और उसमें से 23 छात्रों ने अंतिम दौर में अपना प्रोजेक्ट व आईडिया को आई.आई.टी, बॉम्बे में विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्रो.वाईस चेयरमेन श्री गोविंद अग्रवाल ने बताया कि कविन सुखाड़िया और प्रणव लाडिया ने आई.आई.टी, बॉम्बे में दिसम्बर महीने में पांच दिन के ट्रेनिंग कैंप में भाग लिया और अब 4 फरवरी को आई.आई.टी, बॉम्बे में आयोजित ई-समिट में अपने स्मार्ट सिंचाई प्रोजेक्ट की विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुति दी। इस प्रोजेक्ट में उनके साथी पार्थ छाबरा ने उनका साथ दिया।
विद्यार्थियों की इस विशिष्ट उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य श्री संजय नरवारिया व उपप्रचार्य श्री राजेश धाबाई ने उनके अभिभावको को शुभकामनाएँ दी तथा बच्चों को नये – नये आयामों में आगे बढने हेतु प्रेरित किया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में सिंधी समाज ने जिस छात्र की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया, उस घटना की कहानी यहां पढ़िए
-
फर्जी कॉल सेंटर का काला खेल : उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में अहमदाबाद गिरोह पकड़ा गया
-
नारायण सेवा संस्थान का 44वां सामूहिक दिव्यांग व निर्धन युवाओं का विवाह महोत्सव : परंपरा और संस्कारों के बीच 51 जोड़े बंधेंगे पवित्र बंधन में
-
वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन : फिटनेस, समुदाय और सामाजिक बदलाव का संगम
-
सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की अंडर-14 बालिका टीम ने CBSE क्लस्टर XIV बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास