– लव कुश वाटिका का भी हुआ लोकार्पण
सज्जनगढ़ में प्रदेश की दूसरी लॉयन सफारी के लिए रखी आधारशिला
– उबेश्वर जी में जल संरक्षण संरचनाओं का शिलान्यास
उदयपुर। विश्व पटल पर पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखने वाले उदयपुर शहर के लिए सोमवार का दिन सौगातों भरा रहा। लेकसिटी को वन विभाग की ओर से सोमवार को विभिन्न विकास कार्यों व नवाचारों की सौगात मिली। असम के राज्यपाल माननीय गुलाबचंद कटारिया एवं वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा ने शहर में बटरफ्लाई पार्क, चिल्ड्रन एडवेंचर जोन, ईको टूयूरिज्म एडवेंचर जोन, लवकुश वाटिका का उद्घाटन एवं उबेश्वर महादेव में जल संरक्षण संरचनाएं, होल्डिंग एरिया तथा सज्जनगढ़ में लॉयन सफारी का शिलान्यास किया।
अंबेरी में बटरफ्लाई पार्क, चिल्ड्रन एडवेंचर जोन, ईको टूयूरिज्म एडवेंचर जोन के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल श्री कटारिया ने कहा कि हमारे पुरखों ने उदयपुर को जहां बसाया वास्तव में बहुत अच्छी जगह है। चारों तरफ पहाड़ियां है, खुबसूरत झीलें हैं और नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण वातावरण, यह सब पुरखों की देन है। उन्होंने कहा कि मेवाड़ का इतिहास गौरवशाली रहा है और आज मेवाड़ जिस ऊंचाई पर है वह भगवान एकलिंगनाथ की देन है।
उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि आज हमें इन सौगातों को शुरू करने का अवसर मिला इसके लिए वन विभाग की पूरी टीम तारीफ के काबिल है। वास्तव में अधिकारियों ने जिस लगन, मेहनत और ईमानदारी ने जो विकास एवं नवाचार किये है उससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लेकसिटी को नई पहचान। उन्होंने उदयपुर में वन विकास के लिए कार्यक्रम उपस्थित वन विभाग के पूर्व अधिकारी इंद्रपालसिंह मथारू, राहुल भटनागर, ओ.पी.शर्मा आदि के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए उनको धन्यवाद दिया। कटारिया ने कहा कि जिला प्रशासन, नगर निगम, उदयपुर विकास प्राधिकरण, हिन्दुस्तान जिंक, आएएमएसम, डीएमफटी जैसे संगठन सहित सभी उदयपुरवासियों के समन्वित प्रयासों से आज हमारे उदयपुर के आसपास का जंगल हरा-भरा है और हमारी इसी सामूहिक भावना उदयपुर के विकास का पहिया आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो पेड़-पौधे हम लगाते आए है वे सभी आज सुरक्षित है और फल-फूल कर विकसित हो चुके है यह खुशी की बात है। उन्होंने इन प्राकृतिक स्थलों को सहेजकर रखने के लिए स्थानीय कार्मिकों व समिति सदस्यों को भी साधुवाद दिया।
डीएमएफटी से जारी हुई त्वरित स्वीकृतियांः
कटारिया ने उदयपुर के विकास को गति प्रदान करने के लिए सतत प्रयासरत जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के प्रयासों की सराहना की और डीएमएफटी मद से 208 करोड़ रुपए की त्वरित स्वीकृतियां जारी करने की जानकारी देते हुए कहा कि इससे उदयपुर के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। कटारिया ने कहा कि सरकार एवं स्थानीय प्रशासन के स्तर पर उदयपुर का चहुंमुखी विकास हुआ है। कटारिया ने कहा कि जो विकास कार्यों की सौगात आज उदयपुरवासियों को मिली है। उनका सदुपयोग एवं उन्हें मेनटेन रखना हम सभी का दायित्व है।
उदयपुर पर रही प्रकृति की अनूठी कृपा :
उन्होंने कहा कि उदयपुर वासियों पर प्रकृति की अनूठी कृपा रही है। आज लवकुश वाटिका के रूप में नए डेस्टिनेशन का शुभारंभ किया है। वहीं सज्जनगढ़ के प्रति पर्यटकों व आमजन का उत्साह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही यहां पार्क में घडियाल का कुनबा बढ़ा है यह भी अच्छी बात है। आज ही हम लॉयन सफारी व उबेश्वर महादेव जी में जल संरक्षण संरचनाओं का शिलान्यास भी कर रहे है, यह भी एक पाइंट होगा। हमारा गुलाबबाग का बर्ड पार्क भी आज विशेष आकर्षण का केन्द्र बन चुका है। यह वास्तव में उदयपुर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने जयसमंद अभयारण के विकास पर जोर देने की बात कही। समारोह में अतिथियों ने बटरफ्लाई विषयक एक पुस्तिका का विमोचन भी किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले उदयपुर को वन विभाग के तत्वावधान में कई सौगातें देने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि नैसर्गिक दृष्टि से समृद्ध उदयपुर में वन विभाग द्वारा विकसित किए गए यह स्थान आगामी दिनों में उदयपुर को और अधिक गौरव प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि उदयपुर में वन विकास के साथ यहां के चहुंमुखी विकास के लिए श्री गुलाबचंद कटारिया के प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं वन विभाग की पूरी टीम का भी आभार जताया।
इस अवसर पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल, मुख्य वन संरक्षक एस.आर.वी मूर्थी, सभागीय मुख्य वन संरक्षक सुनील चिद्री, उप प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी रवीन्द्र श्रीमाली, सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।
इन स्थलों का लोकार्पण, शिलान्यास
असम के राज्यपाल श्री कटारिया एवं वन मंत्री श्री शर्मा ने सर्वप्रथम दूध तलाई के समीप नवनिर्मित लवकुश वाटिका का लोकार्पण किया। शहर के बीच आमजन को वन भ्रमण का अनुभव उपलब्ध कराते हुए आमजन में वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से उक्त वाटिका का निर्माण कराया गया है। इसमें बच्चों के लिए एडवेंचर एक्टिविटी, ईको ट्रेक आदि निर्मित हैं।
इसके पश्चात अतिथि अंबेरी पहुंचे। वहां उन्होंने नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर के वित्तीय सहयोग से 50 लाख रूपए की लागत से तैयार बटरफ्लाई पार्क का लोकार्पण किया। यहां पर तितली विशेषज्ञ मुकेश पंवार ने बजाया कि जैव विविधता को समर्पित उक्त पार्क में 83 प्रजातियों की तितलियां देखने मिलेंगी। उन्होंने यहां पर तितलियों के कैटर पिलर और होस्ट प्लांट आदि के बारे जानकारी दी। इस दौरान अतिथियों ने इस पार्क निर्माण में सराहनीय सेवाएं देने के लिए मुकेश पंवार का अभिनंदन भी किया। यहां पर अतिथियों ने पौधारोपण भी किया।
अतिथियों ने अंबेरी में ही युडीए मद से 25 लाख रूपए की लागत से तैयार चिल्ड्रन एडवेंचर जोन का भी लोकार्पण किया। यहां बच्चों के लिए पर्यावरण अनुकूल साहसिक गतिविधियां एवं झूले इत्यादि की स्थापना की गई है। इसी क्रम में वनखण्ड गमधर में युडीए मद से 48 लाख रूपए की लागत से तैयार ईको-ट्यूरिज्म एडवेंचर जोन का भी लोकार्पण किया। इसमें स्काई साइकिलिंग, वॉल क्लाईबिंग, ग्रेन्ट स्विंग आदि स्थापित किए गए हैं।
अतिथियों ने सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में प्रदेश की दूसरी लॉयन सफारी की आधारशिला भी रखी। लॉयन सफारी बनने के बाद उदयपुर में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
असम के राज्यपाल श्री कटारिया, वन मंत्री श्री शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने ईको ट्यूरिज्म स्थल उबेश्वर जी में डीएमएफटी मद से 477.48 लाख रूपए की लागत से तैयार जल संरचनाओं का भी लोकार्पण किया। इसके तहत उबेश्वर जी महादेव स्थित प्रमुख प्राकृतिक नाले को ड्रेनेज लाइन ट्रीटमेंट के आधार पर उपचारित कर जल संरचनाएं निर्मित की गई हैं, ताकि वर्षा जल को संरक्षित किया जा सके।
–000–
विधान सभा अध्यक्ष देवनानी का अभिनन्दन
उदयपुर में स्व. सुन्दर सिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया सम्मान
राष्ट्र साधना पथ के अनथक पथिक है देवनानी
उदयपुर। स्वर्गीय सुन्दर सिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह में उत्कृट शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी का शॉल ओढाकर, साफा पहनाकर और प्रशस्ती पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। असम के राज्यपाल श्री गुलाब चन्द कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और मंत्री श्री बाबूलाल खराडी ने श्री देवनानी का सम्मान किया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी को स्व. सुन्दर सिंह भण्डारी का सानिध्य मिला। स्व. भण्डारी उनके पथ प्रदर्शक भी रहे। श्री देवनानी ने स्व. भण्डारी के साथ अनेक अवसरों पर सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लिया। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ पोलिटेक्नीक पुरस्कार, सिन्धु गौरव और सिन्धु रत्न अलंकरण से सम्मानित श्री देवनानी अपने तपोमय जीवन से युवा पीढी का पथ ज्योतित कर रहे है।
श्री देवनानी को भेंट किये गये अभिनन्दन पत्र में उल्लेख किया गया है कि वे राष्ट्र साधना पथ के अनथक पथिक, पावन अधिष्ठान के आराधक एवं आदर्श तथा अनुकरणीय व्यक्तित्व के धनी है। उन्होंने बेचलर ऑफ इन्जिनियरिंग (इलेक्ट्रीकल) की उपाधि लेने के उपरान्त उदयपुर स्थित विद्या भवन पोलिटेक्नी ऑफ महाविद्यालय में अध्ययन कार्य करते हुए प्राचार्य पद का दायित्व वहन करते हुए सेवा निवृत्ति ली। श्री देवनानी ने अनेक राज्यों में राष्ट्र स्तरीय शैक्षिक सम्मेलनों और सेमिनार में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को विस्तारित किया।
श्री देवनानी इस ट्रस्ट के आजीवन सदस्य है। उन्होंने ट्रस्ट की स्थापना से लेकर विभिन्न अवसरों पर अपनी विशिष्ट दक्षता का परिचय दिया। महाविद्यालय से सेवानिवृत्ति के पश्चात श्री देवनानी की राजनीतिक प्रतिभा को नये आयाम मिले। वर्ष 2003 से वे अजमेर विधान सभा उत्तर क्षेत्र से लगातार विधायक निवार्चित हो रहे है। इस दौरान उन्होंने राज्य मंत्री और स्वतन्त्र प्रभाव राज्य मंत्री के रूप में अपनी राजनीतिक प्रतिभा का दिग्दर्शन कराते हुए वर्तमान में राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष का गुरूतर दायित्व संभाल रहे है।
सम्मान समारोह में बताया गया कि श्री देवनानी समाज की उन्नति के लिए निरन्तर सक्रिय रहे है। राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के विगत छः वर्षों से सदस्य रहते हुए सिन्धी समाज की उन्नति के अनेक उपक्रम करते रहे है। वर्तमान में भारतीय सिन्धु सभा की कार्यकारिणी के सदस्य भी है। श्री देवनानी को उनकी बेहतर व युवा पीढी को आगे बढाने वाली लाईफटाइम उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
–000–
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 29 जून को
नवनियुक्त राजकीय कार्मिकों का होगा अभिनंदन, मुख्यमंत्री करेंगे संवाद
राज्य व जिला स्तर पर होंगे कार्यक्रम
उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर तत्परता से कार्य कर रही है। सरकार गठन के अल्प काल में ही प्रदेश में 20 हजार से अधिक युवाओं को राजकीय सेवा में नियुक्त प्रदान की जा चुकी है। अब सरकार इन युवाओं के लिए उत्सव मनाने की तैयारी में है, ताकि प्रदेश के अन्य युवा भी प्रोत्साहित हो सकें। इसी क्रम में राज्य सरकार की ओर से आगामी 29 जून को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव- 2024 का आयोजन किया जाएगा। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा को लेकर कार्मिक विभाग सचिव की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से बैठक हुई।
बैठक में कार्मिक विभाग सचिव ने मुख्यमंत्री महोदय की मंशा से अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने अल्प समय में ही 20 हजार से अधिक लोगों को राजकीय सेवा में नियुक्त प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार इन नवनियुक्त कार्मिकों की राजकीय सेवा की शुरूआत उत्सव के तौर पर होगी। इसके लिए 29 जून को राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ऑडिटोरियम मानसरोवर जयपुर में होगा। इसमें मुख्यमंत्री 10 चिन्हित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर भी जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे। इसमें संबंधित जिले के नवनियुक्त कार्मिक भाग लेंगे। रोजगार विभाग के सचिव पूर्णचंद किशन ने वीसी में बताया कि प्रत्येक जिले को विभागवार नवनियुक्त कार्मिकों की सूची प्रेषित कर दी गई है। विभागीय अधिकारी इन कार्मिकों की रोजगार उत्सव में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इन कार्मिकों का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए वेलकम किट प्रदान किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री महोदय का संदेश, मोमेंटो, जूट का बैग, पेन-स्लिप पेड तथा कार्मिकों के दायित्व पुस्तिका शामिल रहेगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमं़त्री श्री शर्मा जिला स्तर पर चिन्हित कार्मिकों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।
सुखाड़िया रंगमंच में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
वीसी के पश्चात एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इसमें कार्यवाहक उपप्रादेशिक रोजगार अधिकारी संकेत मोदी ने बताया कि 29 जून को ही जिलास्तरीय कार्यक्रम नगर निगम परिसर स्थित सुखाड़िया रंगमंच सभागार में प्रस्तावित किया गया है। कार्यक्रम का समय पृथक से तय किया जाएगा। एडीएम श्री राठौड ने विभागवार नवनियुक्त कार्मिकों की सूचियों पर चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों को नवनियुक्त कार्मिकों की कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही आयोजन स्थल पर आवश्यक तैयारियां करने, विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित करने सहित अन्य निर्देश दिए। बैठक में एसीईओ ताहिर अंजुम सम्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखमनराय राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
–000–
जल संसाधन मंत्री रावत आज उदयपुर होकर राजसमंद जाएंगे
उदयपुर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत मंगलवार 25 जून की सुबह 7.25 बजे वायुयान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से सर्किट हाउस आएंगे और कुछ देर सर्किट हाउस रूकने के बाद सुबह 9 बजे राजसमंद के लिए प्रस्थान करेंगे। वे इसी दिन शाम को पुनः उदयपुर पहुंचकर शाम 6.30 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
–000–
बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन व मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति समीक्षा बैठक
उदयपुर। बीस सूत्री कार्यक्रम एवं आयोजन क्रियान्वयन एवं समन्वय की जिला स्तरीय समिति की प्रगति एवं फ्लैगशिप योजनाओं के साथ ही मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर के निर्देशन में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।
मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने विभागों को कहा कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार नवगठित सलूंबर जिला तथा उदयपुर की प्रगति रिपोर्ट पृथक-पृथक तैयार की जानी है। इसके लिए सभी संबधित विभाग अपने उच्चाधिकारियों से अलग-अलग लक्ष्य प्राप्त करें। चिकित्सा विभाग को संस्थागत प्रसव की रिपोर्टिंग करने, वन विभाग को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने, राजीविका के उपस्थित अधिकारियों को नवीन स्वयं सहायता समूह के गठन तथा रिवोल्विंग एवं कम्युनिटी इंवेस्टमेंट फण्ड के लक्ष्य प्राप्त करने कार्ययोजना तैयार किए जाने के लिए निर्देशित किया। आशान्वित ब्लॉक फेलो सुश्री अपूर्वा शर्मा ने जिले के आशान्वित ब्लॉक खेरवाड़ा के 40 सूचकांक की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
–000–
सतत विकास लक्ष्यों पर समीक्षा बैठक
उदयपुर। सतत् विकास लक्ष्यों पर समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिला परिषद सभागार में हुई। बैठक में नवीनतम जारी राजस्थान एसडीजी इंडेक्स 2024 वर्सन 5.0 पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत में संयुक्त निदेशक एवं सदस्य सचिव (एसडीजी) डॉ. पीयूष कुमार भण्डारी ने जिले की रैंकिंग, गोल वाइज तथा इंडिकेटर वाइज प्रगति पर पीपीटी प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने गत वर्ष उदयपुर जिले की रैंकिंग राज्य में 25 वें स्थान से इस वर्ष 12 वें स्थान पर आने पर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही, उदयपुर जिले के एसडीजी स्टेटस रिपोर्ट वर्ष 2024 के संस्करण बाबत कुछ विभागों से अपेक्षित सूचनाओं को जल्द प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में एसडीजी के सदस्य विभागों के प्रतिनिधि, मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी लव कुमार पारीक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
–000–
समर थिएटर वर्कशॉप का समापन 25 को
उदयपुर। शहर के युवाओं को रंगकर्म की बारीकियां एवं अभिनय के गुर सिखाने के लिए सूचना केन्द्र में आयोजित 25 दिवसीय समर थिएटर वर्कशॉप का समापन 25 जून को सूचना केन््रद में शाम 6.30 बजे होगा।समापन अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा मोहन राकेश की रचना ‘आषाढ का एक दिन‘ का अभिनीत मंचन किया जाएगा। शहर के उभरते युवा रंगकर्मी शुभम आमेटा एवं जतिन भारवानी वर्कशॉप में युवाओं को प्रोसेस ड्रामा पर आधारित विभिन पहलुओं का प्रशिक्षण दिया। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक गौरीकांत शर्मा ने बताया कि शहर के युवाओं को रंगकर्म से जोड़ने की दिशा में यह अभिनव प्रयास किया गया जिसमें युवाओं ने पूर्ण उत्साह दिखाया। युवा रंगकर्मी जतिन भारवानी ने बताया कि कार्यशाला में क्रिएटिव जेम्स, वॉइस एण्ड स्पीच, बॉडी मूवमेंट, सेल्फ एक्सप्लारेशन, इम्प्रोवाइजेशन एवं सीन वर्क पर प्रशिक्षण दिया गया। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
–000–
About Author
You may also like
-
क्राइम स्टोरी : लुटेरी दुल्हन निक्की का खेल
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी