उदयपुर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में मतदान दलों का प्रशिक्षण जारी है। बुधवार को मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण राजकीय कन्या महाविद्यालय तथा राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुए। इसमें विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान अधिकारियों की भूमिका, निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम-वीवीपैट का सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण, मतदान के दौरान ध्यान रखने योग्य बातों आदि की जानकारी दी गई।

इस दौरान सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों ने भी अपने-अपने प्रकोष्ठ से जुड़े दायित्वों की जानकारी साझा की।
राज्य स्तरीय मास्टरट्रेनर डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा ने बताया कि गुरूवार को मतदान अधिकारी द्वितीय का प्रशिक्षण होगा। वहीं 13 अक्टूबर को मतदान अधिकारी तृतीय को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 14 अक्टूबर को पीठासीन अधिकारी 2173 से 2904, मतदान अधिकारी प्रथम 2873 से 3183, मतदान अधिकारी द्वितीय 2873 से 3587, मतदान अधिकारी तृतीय 2873 से 3250 का प्रशिक्षण होगा। मतदान दलों के पेयजल, चाय व भोजन की व्यवस्था प्रशिक्षण स्थल पर ही की गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार प्रशिक्षण में संबंधित पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों/कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों में सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाकर दण्डित किया जाएगा।
About Author
You may also like
-
“मनोज कुमार को उदयपुर की खास श्रद्धांजलि : ‘यादगार’ के उस गीत ने आज भी जिंदा रखी समाज की आत्मा”
-
मनोज कुमार नहीं रहे: सिनेमा के ‘भारत कुमार’ ने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर