उदयपुर। राजकीय आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में जारी 25वें पंचकर्म शिविर में उदयपुर सहित आसपास के राज्यों से आए रोगी स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। बुधवार को आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रदीप कुमार उपाध्याय ने शिविर का अवलोकन किया और वहां स्वास्थ्य ले रहे रोगियों से चर्चा की।
उन्होंने औषधालय की ओर से आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने के किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। औषधालय प्रभारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने पंचकर्म शिविर में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं सहित औषधालय की नियमित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. औदीच्य ने बताया कि इस शिविर में जोड़ों के दर्द, माइग्रेन, सायटिका, अवस्कुलर नेक्रोसिस, एडी में दर्द, बालों की समस्या आदि के उपचार के लिए कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, और बस्तिकर्म जैसे उपचार किए जा रहे है।
About Author
You may also like
-
Udaipur city news : उदयपुर सांसद के खिलाफ थाने में शिकायत
-
केंद्रीय बस स्टैंड पर सफाई का शुभारंभ, पर व्यवस्थाओं में गड़बड़ियों पर पड़ा पर्दा
-
माय भारत पोर्टल पर चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन
-
Royal news : सिटी पैलेस में हाथियों के जंग-ए-अमल का तारीख़ी मंज़र हुआ ज़िंदा, आने वाली नस्लें देख और सुन सकेंगी ये शान-ओ-शौकत
-
ईद मिलादुन्नबी पर उदयपुर में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी