उदयपुर। राजकीय आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में जारी 25वें पंचकर्म शिविर में उदयपुर सहित आसपास के राज्यों से आए रोगी स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। बुधवार को आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रदीप कुमार उपाध्याय ने शिविर का अवलोकन किया और वहां स्वास्थ्य ले रहे रोगियों से चर्चा की।
उन्होंने औषधालय की ओर से आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने के किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। औषधालय प्रभारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने पंचकर्म शिविर में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं सहित औषधालय की नियमित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. औदीच्य ने बताया कि इस शिविर में जोड़ों के दर्द, माइग्रेन, सायटिका, अवस्कुलर नेक्रोसिस, एडी में दर्द, बालों की समस्या आदि के उपचार के लिए कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, और बस्तिकर्म जैसे उपचार किए जा रहे है।
About Author
You may also like
-
Hurricane Melissa Makes Landfall in Cuba Following Destruction in Jamaica
-
Fiserv’s stock tumbles to a record low after an outlook revision that analysts describe as “hard to comprehend
-
प्रकृति से खिलवाड़ और गलत बसावट : बेमौसम बारिश ने खोली विकास की पोल
-
उदयपुर में बारिश : फतहसागर और उदयसागर के गेट खोले, कोटड़ा के स्कूलों में अवकाश, खेतों में पानी भरा
-
Udaipur Weather Update: City Receives Continuous Rainfall for Two Days