
उदयपुर। उदयपुर शहर के व्यावसायिक जगत में पहली बार ऐसा आयोजन होने जा रहा है, जो खेल, संबंध और समरसता का नया इतिहास रचेगा। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन की अगुवाई में “क्रिकेट महाकुंभ” का आयोजन 24 मई से 31 मई 2024 तक फील्ड क्लब मैदान पर किया जाएगा। यह आयोजन ना केवल अपने भव्य पैमाने के लिए बल्कि इसमें भाग लेने वाली व्यापारिक संस्थाओं की 52 टीमों और रात्रिकालीन मैचों की अनूठी परंपरा के लिए चर्चा में है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अजय जाडेजा करेंगे शुभारंभ
इस आयोजन का उद्घाटन 24 मई को शाम 5 बजे होगा, जिसमें देश के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी अजय जाडेजा, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी और मेवाड़ राजपरिवार से लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह को और गरिमामय बनाने के लिए राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।
रात्रिकालीन मैचों का अनोखा अनुभव
हर दिन शाम 5 बजे से रात 1 बजे तक खेले जाने वाले यह मुकाबले शहरवासियों को रोमांच और मनोरंजन का बेहतरीन संगम देंगे। आयोजकों ने मैदान में विशेष फ्लडलाइट्स की व्यवस्था की है, जिसे अहमदाबाद की विशेषज्ञ टीम ने लगाया है। हर चौके-छक्के पर म्यूज़िक और इनाम की व्यवस्था, दर्शकों के लिए निशुल्क प्रवेश, और आयोजन स्थल पर आकर्षक फूड स्टॉल्स — सब मिलकर इसे मेले जैसा अनुभव बनाने जा रहे हैं।
व्यापारिक एकता का संदेश
चैंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि व्यापारिक संस्थाओं के बीच संबंधों को सुदृढ़ करने का माध्यम है। आयोजन में वही टीमें भाग लेंगी जो चैंबर से पंजीकृत व्यापारिक मंडलों से संबंधित हैं। आयोजन समिति ने यह सुनिश्चित किया है कि यह प्रतियोगिता पूर्णत: पारदर्शी, निष्पक्ष और नियमबद्ध हो।
इनाम और सम्मान
प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीम को ₹71,000, उपविजेता को ₹51,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त टीम को ₹31,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही हर मैच में बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द मैच, और मैन ऑफ द सीरीज जैसे व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता की रूपरेखा और नियम
• टीमें: 52 व्यापारिक संगठनों की टीमें
• खिलाड़ी: प्रत्येक टीम में 13 खिलाड़ी
• उम्र सीमा: एक टीम में अधिकतम 5 खिलाड़ी 30 वर्ष से कम उम्र के
• गेंद: हैवी टेनिस बॉल से मैच
• बॉलिंग लिमिट: प्रत्येक बॉलर अधिकतम 3 ओवर फेंक सकता है
• समयबद्धता: निर्धारित समय से विलंब होने पर वॉकओवर नियम लागू होगा
• प्रवेश शुल्क: दर्शकों के लिए पूर्णत: निःशुल्क
सुनियोजित प्रबंधन, नियमों की कठोर पालना
आयोजन संयोजक संजय भंडारी, सह-संयोजक कैलाश सोनी एवं अशोक काबरा ने बताया कि प्रतियोगिता को निर्विवाद और उच्च स्तर का बनाए रखने हेतु कठोर नियम बनाए गए हैं, जिनकी पालना अनिवार्य होगी। राकेश जैन, जो प्रचार-प्रसार मंत्री की भूमिका में हैं, ने बताया कि चैंबर से संबंधित व्यापार मंडल के सदस्य ही इसमें भाग लेंगे और हर दिन हजारों दर्शक इस आयोजन का आनंद उठाएंगे।
संविधान जैसी रूपरेखा, टीम संयोजकों की घोषणा
हर टीम के लिए अलग संयोजक नियुक्त किए गए हैं, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
• अश्विनी बाजार व्यापार संघ – जयेश चंपावत
• भामाशाह सिंधी बाजार व्यापार मंडल – आलोक पगारिया
• होटल एसोसिएशन – सुदर्शन देव सिंह
• खुदरा खाद्य व्यापार संघ – सूर्य प्रकाश खमेसरा
• उदयपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन – दिनेश भदादा
• उदयपुर कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन – अजय श्रीवास्तव
• टिंबर प्लाईवुड मर्चेंट्स एसोसिएशन – रविंद्र सिंह चौहान
• उदयपुर स्टेशनर्स एंड बुक सेलर्स एसोसिएशन – महेश नागदा
• श्री सराफा एसोसिएशन – यशवंत आंचलिया और कैलाश सोनी
• श्री उदयपुर ऑयल एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन – अशोक कुमार कोठारी
• मार्बल एसोसिएशन – पंकज गंगावत
(पूरी सूची में 50+ टीम संयोजकों के नाम हैं)
उत्सव का माहौल बनाएगा महाकुंभ
“क्रिकेट महाकुंभ” न सिर्फ व्यापारियों के बीच एक खेल प्रतियोगिता, बल्कि सामूहिकता, नेतृत्व और सौहार्द का उत्सव है। यह आयोजन चैंबर की दूरदर्शिता, समर्पण और संगठित प्रयास का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आ रहा है।
“क्रिकेट महाकुंभ” के ज़रिए उदयपुर व्यापारिक क्षेत्र के साथ-साथ पूरे शहर को मिलेगा एक यादगार सप्ताह, जो रोमांच और रिश्तों की गर्माहट से भरपूर होगा।
पारस सिंघवी
अध्यक्ष, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन
संजय भंडारी, संयोजक
राकेश जैन, प्रचार प्रसार मंत्री
About Author
You may also like
-
ग्वालियर में सिटी एसपी हिना ख़ान ने लगाया ‘जय श्री राम’ का नारा, बढ़ते तनाव के बीच शांति बनाए रखने की कोशिश
-
उदयपुर : मां मानसिक रूप से बीमार मां बेटे को लेकर लापता, मदद की गुहार
-
Power Outage for 7 Hours in Udaipur Today Due to Maintenance : Check Your Area Schedule
-
उदयपुर : नगर निगम दीपावली मेले में भक्तिमय रंग, झूमे शहरवासी… फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे से देखिए मेले के रंग
-
सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में सत्ता-संतुलन की साज़िश? दो साल तक दबा मामला, अब कुलपति विवाद के बाद ही क्यों हुई FIR