फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। स्मार्ट सिटी उदयपुर की प्रतिभाओं ने नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेले के दूसरे दिन भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों ने जहां मेले की रौनक बढ़ाई, वहीं दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्थानीय प्रतिभाओं की धमाकेदार प्रस्तुतियों को देखकर दर्शकों ने कहा, “उदयपुर केवल स्मार्ट सिटी ही नहीं, बल्कि प्रतिभाओं से भरी सिटी है।”
सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षा चंद्रकला बोल्या ने बताया कि महापौर गोविंद सिंह टाक और उपमहापौर पारस सिंघवी ने स्थानीय प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्हें केवल एक मंच की आवश्यकता है, और नगर निगम यह मंच प्रदान कर रहा है। मेले में स्थानीय कलाकारों ने अपने हुनर से सभी का दिल जीत लिया, जिनमें एंजल सुखवानी की राम स्तुति, दीपिका लोहार का भवई नृत्य, और अजब सेवा संस्थान की छात्राओं का तलवार नृत्य मुख्य आकर्षण रहे।

संगीत और नृत्य की बेमिसाल प्रस्तुतियों में रजत मेहता की ढोलक और तबले की जुगलबंदी ने माहौल को रोमांचित कर दिया। कोमल दवे के “सजदा” और चर्बी उपाध्याय के “अरे जा हट नटखट” गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्थानीय कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों में जोश और उत्साह चरम पर था, और दर्शकों ने भी हर कलाकार का खूब उत्साहवर्धन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मेले में दिन से देर रात तक खरीदारी का सिलसिला चलता रहा। हल्की ठंड के चलते गर्म व्यंजनों की मांग बढ़ गई। झूलों का आनंद लेने वाले लोगों की भी खूब भीड़ रही। नगर निगम ने पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया, जिससे आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

आज होगी म्यूजिकल नाइट : मेले के तीसरे दिन बुधवार को इंडियन आइडल फेम पवन दीप और अरुणीता धमाकेदार प्रस्तुति देने वाले हैं। उनकी आवाज का जादू नवयुवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है, और उनके स्टेज शो हमेशा की तरह इस बार भी मेले की शोभा बढ़ाएंगे।
About Author
You may also like
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
ग्रामीण स्वास्थ्य की ओर एक सार्थक पहल: हिन्दुस्तान जिंक का मेगा हेल्थ कैंप
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की रस्म 2 अप्रैल को सिटी पैलेस में
-
उदयपुर में गणगौर महोत्सव : शाही ठाट-बाट के बीच उमड़ा जनसैलाब