सैयद हबीब, उदयपुर
दोस्तों, आज का दिन क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा नज़ारा पेश कर रहा है, जहां जज़्बा, हिम्मत और हुनर का शानदार मुक़ाबला देखने को मिल रहा है। नारायण सेवा संस्थान और डीसीसीआई की मेज़बानी में चल रही इस चैम्पियनशिप के आठवें दिन का सबसे दिलचस्प मुक़ाबला रहा राजस्थान और झारखण्ड के दरमियान।
मैदान पर जैसे ही राजस्थान की टीम आई, उनके चेहरे पर जोश और जुनून का आलम था। बल्ले से पहले प्रहार करने उतरी राजस्थान की टीम ने शुरुआत से ही शानदार खेल दिखाया। ओपनर ने अपने दिलकश शॉट्स से झारखण्ड के गेंदबाज़ों को चौतरफ़ा परेशान किया। हर चौके-छक्के पर मैदान गूंज उठा और दर्शकों के दिल में जोश की लहर दौड़ पड़ी।
“बल्लेबाज़ी में राजस्थान की चमक!”
राजस्थान ने अपने 20 ओवरों में कुल 187 रन बनाए, जिसमें सबसे ज़्यादा सतीश किराड़ ने धमाकेदार पारी खेली। उनकी स्ट्राइकिंग ने सबको हैरान कर दिया, और मैदान में मानो उनका बल्ला आग उगल रहा था। सतीश ने अपनी आक्रामक पारी से खेल को एक नया रंग दे दिया। गेंद का हर प्रहार मानो चाँद-तारों को छूने की कोशिश कर रहा हो।
झारखण्ड की बल्लेबाज़ी – कोशिशें नाकाम
झारखण्ड की टीम जब मैदान पर उतरी, तो उनके इरादे भी मज़बूत नज़र आए, लेकिन राजस्थान के गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही दबाव बनाकर रखा। झारखण्ड के बल्लेबाज़ों ने अपनी पूरी कोशिश की, मगर राजस्थान की शानदान गेंदबाज़ी और फील्डिंग ने उन्हें बांधे रखा। झारखण्ड 7 विकेट पर सिर्फ 148 रन ही बना सकी, और राजस्थान ने 39 रन से ये मुक़ाबला अपने नाम कर लिया।
“क्वार्टर फाइनल का जुनून”
राजस्थान की इस शानदार जीत के साथ अब उनकी टक्कर क्वार्टर फाइनल में ओडिशा से होगी। ये मुक़ाबला भी काबिले तारीफ़ रहेगा, जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
आगे का मंज़र भी बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि बाकी मैचों में भी हिमाचल ने केरला को 68 रन से, गुजरात ने छत्तीसगढ़ को 2 विकेट से और वेस्ट बंगाल ने बिहार को 7 विकेट से शिकस्त दी।
खिलाड़ियों का जलवा
हर मैच में कुछ खिलाड़ियों ने अपने हुनर का बेहतरीन मुज़ाहिरा किया। हिमाचल के तरूण, गुजरात के कन्हैयालाल, राजस्थान के सतीश किराड़ और बंगाल के सुब्रत घोष को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
दोस्तों, आज के दिन मैदान पर खिलाड़ियों का जोश और जज़्बा काबिल-ए-तारीफ था। बुधवार को क्वार्टर फाइनल्स में नई दास्तानें लिखी जाएंगी, और हर टीम अपने हुनर का बेहतरीन मुज़ाहिरा करते हुए फाइनल्स का सफर तय करने की कोशिश करेगी।
About Author
You may also like
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
पैडल टू जंगल का आठवां संस्करण : साइकिल पर सवार होकर वागड़ की प्रकृति की हसीन छांव में
-
“मेवाड़ की विरासत को रंगों में सजाया : पेंटिंग प्रतियोगिता में कला और संस्कृति का अद्भुत संगम”
-
डूंगरपुर में जलदाय विभाग का अधीक्षण अभियंता 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार