
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फार्म मशीनरी विभाग में कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत फलासिया के ग्राम पंचायत पानरवा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल के परियोजना समन्वयक डॉ. सुखबीर सिंह ने 40 महिला किसानों को उन्नत कृषि यंत्र प्रदान किए। उन्होंने खेती को आसान और आरामदायक बनाने के लिए आधुनिक कृषि यंत्र अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रमुख नवाचार और प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु:
- प्रताप व्हील हो: फसल से खरपतवार हटाने और निराई के लिए उपयोगी।
- सोलर मक्का थ्रेशर: मक्का के छिलके और दाने निकालने में सहायक।
- स्प्रे सेफ्टी किट: रसायनों और धूल से बचाव के लिए।
- सोलर टोपी: तेज धूप में काम करने के दौरान आराम के लिए सोलर पंखा युक्त।

सरकारी अनुदान योजनाएं:
कृषि विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री शिवदयाल मीना ने किसानों को यंत्रीकरण पर सरकारी अनुदानों के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से परिचित कराया गया। उन्नत कृषि यंत्र पाकर किसानों में उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि अब वे भी आधुनिक तरीकों से खेती कर सकेंगे।
About Author
You may also like
-
मनोज कुमार नहीं रहे: सिनेमा के ‘भारत कुमार’ ने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
गुरदासपुर में गवर्नर कटारिया की पदयात्रा शुरू, नशे के खिलाफ युवाओं को कर रहे जागरूक
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म