उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के फार्म मशीनरी विभाग में कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा संचालित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत फलासिया के ग्राम पंचायत पानरवा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल के परियोजना समन्वयक डॉ. सुखबीर सिंह ने 40 महिला किसानों को उन्नत कृषि यंत्र प्रदान किए। उन्होंने खेती को आसान और आरामदायक बनाने के लिए आधुनिक कृषि यंत्र अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रमुख नवाचार और प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु:
- प्रताप व्हील हो: फसल से खरपतवार हटाने और निराई के लिए उपयोगी।
- सोलर मक्का थ्रेशर: मक्का के छिलके और दाने निकालने में सहायक।
- स्प्रे सेफ्टी किट: रसायनों और धूल से बचाव के लिए।
- सोलर टोपी: तेज धूप में काम करने के दौरान आराम के लिए सोलर पंखा युक्त।
सरकारी अनुदान योजनाएं:
कृषि विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री शिवदयाल मीना ने किसानों को यंत्रीकरण पर सरकारी अनुदानों के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दौरान किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से परिचित कराया गया। उन्नत कृषि यंत्र पाकर किसानों में उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि अब वे भी आधुनिक तरीकों से खेती कर सकेंगे।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में सर्दी के चलते बदला स्कूलों का समय : 1 से 8वीं तक के छात्रों को 10 बजे आना होगा, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
-
सूरजपोल चौराहा…एक राजनीतिक अतीत की यादें
-
जब जज्बातों की लहरों में बह गए बॉलीवुड के सितारे…डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी रोमांटिक सीन में हदें पार कर गए ये कलाकार
-
स्वच्छता विषयक सम्मान समारोहस्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को किया सम्मानित
-
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के मौके पर बच्चों को सौगात, विद्यार्थियों को 17 से 19 तक बर्ड पार्क का करवाया जाएगा निःशुल्क भ्रमण