उदयपुर। फतहसागर झील की पाल पर आयोजित 10 दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी इन दिनों शहरवासियों और पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनी हुई है। जिला प्रशासन एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) द्वारा हिंदुस्तान ज़िंक के सह-प्रायोजन से आयोजित इस फ्लावर शो का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने किया।
फ्लावर एग्जिबिशन की शुरुआत के साथ ही फतहसागर की पाल रंग-बिरंगे और दुर्लभ प्रजातियों के पुष्पों से महक उठी। प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में शहरवासी, देसी एवं विदेशी पर्यटक यहां पहुंचे और फूलों की सुंदरता का आनंद लिया। रंगीन पुष्पों से सजी पाल ने पूरे क्षेत्र को आकर्षक और जीवंत बना दिया है।
पुष्प प्रदर्शनी के साथ-साथ हिंदुस्तान ज़िंक द्वारा लगाए गए स्टॉल भी लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यहां कंपनी के इकोजेन उत्पादों के साथ-साथ सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत सखी महिला समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को भी खूब सराहा जा रहा है। सखी समूहों के दायिची, उपाया और गौयम डेयरी के उत्पादों ने पर्यटकों का विशेष ध्यान खींचा है।
स्टॉल पर अचार, नमकीन, मसाले, दालें, परिधान, कपड़े से बने विभिन्न उत्पाद, अजरख प्रिंटेड वस्त्र व एक्सेसरीज़ के साथ-साथ गौयम के डेयरी उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए हैं। इसके अलावा पारंपरिक ब्लॉक प्रिंटिंग और पारंपरिक बिलोना विधि से घी निर्माण की लाइव प्रस्तुति भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
फ्लावर शो न केवल शहर की सुंदरता को नया आयाम दे रहा है, बल्कि स्थानीय उत्पादों, महिला सशक्तिकरण और पारंपरिक कला को भी मंच प्रदान कर रहा है। फतहसागर की पाल पर सजी यह प्रदर्शनी पर्यटकों के लिए यादगार अनुभव बनती जा रही है।
Fateh Sagar Lake, Udaipur, Flower Show, Hindustan Zinc, EcoZen, Sakhi Products, CSR Initiative, Udaipur Development Authority, District Administration, Gulab Chand Kataria, Tourism, Cultural Event, Handicrafts, Women Empowerment, Traditional Crafts, Block Printing, Bilona Ghee, Local Products, Visitor Attraction
About Author
You may also like
-
फूलों से सजी फतहसागर की पाल, मुस्कानों के बीच उठते कुछ सवाल…जिन हाथों से मिट्टी में जान आती है वे नजर क्यों नहीं आते?
-
गोटीपुआ की भक्ति और एक्रोबेटिक्स ने मोहा मन, शिल्पग्राम उत्सव में सजी लोक रंगों की भव्य छटा
-
विद्या भवन पॉलिटेक्निक में पंच प्रण तथा पंच परिवर्तन विषयक एन एस एस शिविर प्रारंभ
-
श्री सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 445 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान-बेटियों ने रचा का इतिहास : शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत नींव – राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया
-
तुलसी पूजन के पावन अवसर पर प्रकृति और अरावली संरक्षण का संकल्प
