उदयपुर। समाज की ओर से किया गया सम्मान उदयपुर, २३ मार्च। शहर के अशोकनगर स्थित जैनम ज्वैलर्स की हत्या कर डेढ़ किलो सोने की लूट कर भागते हुए आयड़ की छीपा मौहल्ला में आए और लोगों पर फायरिंग करने वाले बदमाश को पकड़वाने में मदद करने वाले मो. साजिद छीपा का शनिवार को छीपा समाज, आयड़ की ओर से सम्मान किया गया। छीपा समाज के सदर मो. असलम रंगवाला व सेकेट्री एडवोकेट साबिर छीपा ने बताया कि समाज के युवा साजिद पर बदमाश भागते हुए फायरिंग करता रहा और स्कूटी छीन पुलिस की गिरफ्त से दूर जाना चाह रहा था लेकिन साजिद व उसकी माता आबेदा बानू उससे स्कूटी छीनने का साहस करते रहे और इस बीच साजिद सामने खड़े लोगों को आगाह करते हुए उसे पकड़ने की बात कहता रहा जिससे बदमाश आगे जाकर रोड़ पर लोगों के हत्थे चढ़ गया और पुलिस ने उसे धरदबोच लिया। साहस दिखाकर शहर में बड़ी वारदात करते भाग रहे बदमाश को पुलिस गिरफ्त में पहुंचाने वाले साजिद छीपा का शनिवार रात छीपा समाज की ओर से सम्मान किया गया। समाज की ओर से सदर असलम रंगवाला, सेकेट्री साबिर छीपा, नायब सदर असलम नसीब टेंटवाला, नायब सेकेट्री मकसूद छीपा, पूर्व सदर युसुफ कुडीवाला, मो. शरीफ छीपा व सैंकड़ों समाजजनोें की मौजूदगी में आयड़ छीपा कलंदरी मस्जिद में फूल माला पहना कर उसकी हौंसला अफजाई कर उसका सम्मान किया गया।