
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के गेस्ट हाउस में आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए एक्सटेंशन ब्लॉक का शिलान्यास आज कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने किया।
इस अवसर पर निदेशक अनुसंधान डॉ. अरविंद वर्मा, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आर.एल. सोनी, निदेशक रेजिडेंट इंस्ट्रक्शन एवं डीन कॉलेज ऑफ फिशरीज डॉ. राम अवतार कौशिक, भू सम्पत्ति अधिकारी रणवीर शेखावत, गेस्ट हाउस प्रभारी डॉ. सुभाष मीना, प्रबंधक सुधीर साधवानी एवं गोपाल मीना, भूमि संपदा अधिकारी कार्यालय के आर.के. बाबेल एवं देवराज सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
विश्वविद्यालय को इस निर्माण कार्य के लिए राजस्थान सरकार से एक करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इस निधि से 8 नए एसी अतिथि कक्ष बनेंगे और वर्तमान कक्षों का नवीनीकरण कर उन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
निर्माण पूर्ण होने के बाद गेस्ट हाउस में कुल 34 कक्ष उपलब्ध होंगे, जिनमें 4 वीवीआईपी कक्ष सहित सभी कक्ष एसी युक्त होंगे।

इस अवसर पर कुलपति डॉ. कर्नाटक ने कहा—
“इस विकास कार्य के बाद विश्वविद्यालय का गेस्ट हाउस उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा। उदयपुर शहर के मध्य स्थित होने के कारण यह गेस्ट हाउस राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सम्मेलन, सेमिनार एवं कार्यशालाओं में आने वाले अतिथियों के लिए अत्यंत उपयोगी और सुविधाजनक साबित होगा।”
About Author
You may also like
-
बर्थडे शो : कर्मचारियों, व्यापारियों, मित्रों में खिलता ‘कमल’
-
देश-दुनिया की बड़ी खबरें: निवेश चेतावनी, राजनीतिक आरोप, प्रदूषण संकट, अंतरराष्ट्रीय तनाव और वैशिक उथल-पुथल
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत की
-
भाजपा में ‘बर्थडे पॉलिटिक्स’ का नया अध्याय — शहर विधायक ताराचंद जैन के जन्मदिन पर सीएम ने भी उदयपुर आकर मुंह मीठा कराया
-
बीजेपी में जमीन के कारोबार पर उठे सवाल : यूडीए ने सरकारी जमीन पर बने 72 निर्माण और 50 दीवारें गिराईं, आरोप नेताओं पर — पार्टी क्यों मौन?