
उदयपुर। प्यार, धोखा और बदले की इस कहानी में एक पति ने अपनी ही पत्नी के लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी। 9 मार्च को हुए इस सनसनीखेज मर्डर केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जंगल में छिपे कातिल को पुलिस ने दबोचा : पुलिस के मुताबिक, हिरणमगरी थाना क्षेत्र में रहने वाले नरसी मीणा (45), जो कि डूंगरपुर का रहने वाला है, ने अपनी पत्नी डिंपल के लिव-इन पार्टनर जितेंद्र लिंबात (34) की हत्या की थी। वारदात के बाद आरोपी जंगल में जाकर छिप गया था, लेकिन पुलिस ने उसे डूंगरपुर के पहाड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
जब प्यार बना मौत की वजह : इस कहानी की शुरुआत तब हुई जब नरसी मीणा ने अपनी पत्नी डिंपल को नर्सिंग का कोर्स कराया। पढ़ाई पूरी करने के बाद डिंपल उदयपुर के एक निजी अस्पताल में काम करने लगी, जहां उसकी मुलाकात जितेंद्र लिंबात से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और डिंपल ने अपने पति नरसी को छोड़कर जितेंद्र के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया।
इससे बौखलाए नरसी ने कई बार डिंपल और जितेंद्र से बात की और अपनी पत्नी की पढ़ाई पर खर्च हुए पैसों की मांग करने लगा। मगर जब उसे पैसे नहीं मिले, तो उसने खौफनाक कदम उठाने की ठान ली।
चार दिन तक किया रेकी, फिर उतारा मौत के घाट : हत्या के इरादे से नरसी चार दिन तक जितेंद्र और डिंपल के घर की निगरानी करता रहा। 9 मार्च को सुबह 11 बजे वह अचानक उनके किराए के मकान में जा पहुंचा। जितेंद्र और डिंपल उसकी मौजूदगी से चौंक गए। नरसी ने जितेंद्र से पैसों की मांग की, जिससे दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
गुस्से से बौखलाए नरसी ने पहले से लाए गए चाकू से जितेंद्र पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पेट, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर 5 से 6 वार करने के बाद जितेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हत्या के बाद जंगल में जाकर छिपा : हत्या करने के बाद नरसी फौरन ऑटो लेकर गोवर्धन विलास चुंगी नाका पहुंचा और वहां से बस पकड़कर अपने गांव डूंगरपुर चला गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह जंगल के पहाड़ों में छिप गया। मगर पुलिस की जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अब पुलिस आरोपी से और गहराई से पूछताछ कर रही है। यह मामला प्यार, धोखे और बदले की उस हकीकत को उजागर करता है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को छीनने वाले शख्स को मौत के घाट उतार दिया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर : धधकती आग में फंसे परिवार की ज़िंदगी बचाने को जान पर खेल गए पुलिसकर्मी
-
जब कैमरे के पीछे की आंखें भी नम थीं…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत
-
महासतिया में अरविंद सिंह मेवाड़ पंचतत्व में विलीन : “साया जो साथ चलता था, वो छांव छोड़ गया, राजमहल की दीवारों में, सन्नाटा छोड़ गया…”
-
नॉर्थ मैसेडोनिया : नाइट क्लब में भीषण आग, 51 की मौत, 100 से ज़्यादा घायल
-
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार