
उदयपुर। लेकसिटी के होनहार छात्र प्रखर सिंघवी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रतिष्ठित कोपरनिकस ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने न केवल उदयपुर का बल्कि पूरे भारत का गौरव बढ़ाया है।
न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस वैश्विक गणित प्रतियोगिता में प्रखर ने पहले ऑनलाइन राउंड में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल राउंड के लिए चयनित हुए थे। वहां भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने स्वर्ण पदक, योग्यता प्रमाणपत्र और एक एप्पल आईपैड अर्जित किया।
प्रखर, जाने-माने अधिवक्ता खूबीलाल सिंघवी के सुपौत्र हैं। इससे पूर्व भी वे AMC 10A एवं 12A, पर्पल कॉमेट मैथ मीट, SASMO, HKIMO जैसी प्रतिष्ठित गणितीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक सहित उच्च रैंक प्राप्त कर चुके हैं।
गणित के प्रति उनकी गहरी रूचि इस बात से भी स्पष्ट है कि उन्होंने स्वयं एक प्रमेय (थियोरम) विकसित की है और वर्तमान में कॉम्बिनेटोरिक्स पर एक पुस्तक लिखने में जुटे हुए हैं।
पूर्व में उन्होंने सेंट ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर से कक्षा 10 तक अध्ययन किया, जिसके पश्चात वे जयपुर स्थित जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल में पूर्ण छात्रवृत्ति पर अध्ययनरत हैं।
अपनी सफलता का श्रेय प्रखर ने अपने शिक्षकों, संस्थानों और निरंतर सीखने के जुनून को दिया है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर के दिलीप सिंह शेखावत करेंगे म्यांमार में भारतीय महिला अंडर-20 टीम के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई
-
हिन्दुस्तान जिंक का ग्रीन लॉजिस्टिक्स की ओर ऐतिहासिक कदम, 200 ईवी और एलएनजी ट्रकों के साथ 100% डीकार्बोनाइजेशन की दिशा में अग्रसर
-
विदाई की वो सुबह जो कोई नहीं चाहता था…
-
महलों के शहर में मुजरा-पार्टी का भंडाफोड़, 51 गिरफ्तार
-
माटी के गणपति कार्यशाला का आयोजन 3 अगस्त को : पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ महाराष्ट्र समाज की पहल