स्वरांजलि म्यूजिक ग्रुप ने स्व. मुकेश को दी संगीतमयी श्रद्धांजलि “एक प्यार का नगमा है…” कार्यक्रम में गूंजे अमर नग़मे

उदयपुर। स्वरांजलि म्यूजिक ग्रुप उदयपुर ने बॉलीवुड के महान गायक स्वर्गीय मुकेश की याद में रविवार को सेक्टर 14 स्थित मंगल व्यू रिसॉर्ट में संगीतमयी शाम “एक प्यार का नगमा…” का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुकेश के अमर गीतों की प्रस्तुति कर कलाकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
ग्रुप संस्थापक विकास स्वर्णकार और संयोजक योगेश उपाध्याय ने बताया कि मुकेश की पुण्यतिथि 27 अगस्त को रही, किन्तु रविवार को विशेष रूप से इस संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन सोनी (सेवानिवृत्त तहसीलदार) ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा उपस्थित रहे।
संगीतमय प्रस्तुतियाँ
• शुरुआत नूतन बेदी की सरस्वती वंदना से हुई।
• गजेंद्र सोनी ने जीना यहां मरना यहां, सुशील वैष्णव ने एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल, धर्मेंद्र वैष्णव ने संसार है एक नदिया, और रामप्रताप सोनी ने चल अकेला चल अकेला गाकर वातावरण भावुक कर दिया।
• इसी कड़ी में दिव्या सारस्वत ने सुहानी चांदनी रातें, विकास स्वर्णकार ने चंदन सा बदन, संजय कोडली ने ये मेरा दीवानापन है, निखिल माहेश्वरी ने तारों में सजके प्रस्तुत कर श्रोताओं को पुरानी यादों में डुबो दिया।
• आगे नेहा वैष्णव ने महबूब मेरे, योगेश उपाध्याय ने जाने कहां गए वो दिन, अरुण चौबीसा ने दोस्त दोस्त ना रहा और गौरव सोनी ने मैं तेरे लिए ही सात रंग के गाकर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।


• कार्यक्रम में मोहन सोनी, महेंद्र सिंह चौधरी, उमेश माली, पुष्कर नायक, सुरेश थापा, कमल जुनेजा और सुरेंद्र दत्त की प्रस्तुतियाँ भी सराही गईं।
• समापन पर गोपाल गोठवाल, क्षितिज चुलेट, चंदा सोनी, अंबालाल साहू और पंकज आर्य ने अपने गीतों से कार्यक्रम को चरम पर पहुंचाया।
विशेष आकर्षण
कार्यक्रम के बीच में मुकेश के जीवन से जुड़े प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें महेंद्र सिंह चौधरी, रामप्रताप सोनी, संजय कोडली, क्षितिज चुलेट और मोहित माथुर विजेता रहे। इन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सभी कलाकारों को उनकी बेहतरीन प्रस्तुतियों के लिए स्वरांजलि परिवार की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों ने सामूहिक भोज का आनंद लिया।

About Author

Leave a Reply