प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

उदयपुर। प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयड़ महातिया स्थित महावीर हनुमान मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ।
समारोह की अध्यक्षता संरक्षक सुरेश कुमावत सिरसवा व दिलीप आशीवाल ने की। अध्यक्ष हरीश वर्मा आशीवाल, सचिव मोहनलाल कुमावत लाडण्वा और कोषाध्यक्ष शिव बक्श राम निमिवाल सहित वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में विश्वेश्वर लाल मंडावरा ने नवचयनित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष गिरधारी लाल कुमावत छापरवाल, संगठन मंत्री डॉ. ललित कुमावत अनावदिया, मीडिया प्रभारी राजेश वर्मा बसानीवाल, संरक्षक मंडल के देवी प्रसाद वर्मा, दिलीप वर्मा, परमेश्वर लाल मंडावरा, गुलाबचंद कुमावत समेत समिति के अन्य पदाधिकारी शपथ ग्रहण कर संगठन को मजबूती देने का संकल्प लिया।
अंत में सचिव मोहनलाल कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

About Author

Leave a Reply