उदयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शहर के चेतक चौराहे पर यातायात पुलिस ब आधार फाउंडेशन के साथ नवाचार किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि इन नवाचारों से आमजन में अगर थोड़ा सा भी बदलाव आता है तो यह एक बहुत बड़ी पहल होगी। आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बताया कि यमराज की वेशभूषा धारक किए कलाकार ने हेलमेट नहीं पहनने वालों की गाड़ी के पीछे बैठ कर समझाइश की। सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चालकों से सीट बेल्ट लगवाए गए। दूसरी और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहन संचालकों को भी पाबंद किया गया। दुपहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहन चालकों को अलग अंदाज में समझाइश की गई।
यमराज के किरदार में कलाकार ने आमजन को मैं तुम्हें खुश देखना चाहता हूं ले जाना नहीं चाहता…, जो सुरक्षा से नाता तोड़ेगा जो एक दिन दुनिया छोड़ेगा, परिवार से रखो नाता यमराज से नहीं जैसे स्लोगन के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया। यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने युवाओं को हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, दुपहिया पर दो से अधिक सवारी नहीं बैठाने की शपथ दिलवाई। यातायात नियमों की पालना करने वालों को चॉकलेट खिला कर मुंह मीठा करवाया गया।
प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ : परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को सूचना केंद्र में लगाई गई। प्रदर्शनी का उदघाटन उपाधीक्षक यातायात पुलिस अशोक आंजना एवं जिला परिवहन अधिकारी अतुल शर्मा ने किया। यातायात पुलिस निरीक्षक सुनील चारण ने बच्चों को यातायात नियम, जुर्माने, युवाओं की जिम्मेदारी आदि के बारे मे बताया। परिवहन निरीक्षक इनेश खत्री, विपिन माहेश्वरी ने बच्चों को ड्राइविंग लाइसेंस की बारीकियों के साथ ड्राइविंग ट्रैक आदि के बारे में बताया। जिला परिवहन अधिकारी अतुल शर्मा ने बच्चों को अपने साथ-साथ अपने मित्रों, परिजनों, सहयोगियों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। उपाधीक्षक यातायात अशोक आंजना ने बच्चों को नियम का उल्लंघन नहीं करने और अपने साथ साथ दूसरों के जीवन की कीमत के बारे में भी बहुत सी महत्त्व पूर्ण जानकारी दी। बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई। आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बच्चों को फर्स्ट रिस्पॉन्डर और दुर्घटना के बाद घायल को कैसे मदद करें इस बारे में जानकारी दी।
About Author
You may also like
-
विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने किया विक्रांत क्रिकेट एकेडमी का निरीक्षण
-
रात के सन्नाटे में जागी इंसानियत : गर्वित पालीवाल बने मासूम के लिए उम्मीद की किरण
-
सारा अली खान की महादेव भक्ति : साल 2025 का पहला सोमवार भगवान भोलेनाथ के नाम
-
बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कार्मिकों को किया सम्मानित, सुरक्षित बचपन से बेहतर भविष्य का निर्माण होता है- न्यायाधीश दवे
-
सफल आयोजन के लिए सभी विभाग निर्धारित दायित्वों को करें पूरा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा