
उदयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शहर के चेतक चौराहे पर यातायात पुलिस ब आधार फाउंडेशन के साथ नवाचार किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि इन नवाचारों से आमजन में अगर थोड़ा सा भी बदलाव आता है तो यह एक बहुत बड़ी पहल होगी। आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बताया कि यमराज की वेशभूषा धारक किए कलाकार ने हेलमेट नहीं पहनने वालों की गाड़ी के पीछे बैठ कर समझाइश की। सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चालकों से सीट बेल्ट लगवाए गए। दूसरी और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहन संचालकों को भी पाबंद किया गया। दुपहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहन चालकों को अलग अंदाज में समझाइश की गई।
यमराज के किरदार में कलाकार ने आमजन को मैं तुम्हें खुश देखना चाहता हूं ले जाना नहीं चाहता…, जो सुरक्षा से नाता तोड़ेगा जो एक दिन दुनिया छोड़ेगा, परिवार से रखो नाता यमराज से नहीं जैसे स्लोगन के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया। यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने युवाओं को हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, दुपहिया पर दो से अधिक सवारी नहीं बैठाने की शपथ दिलवाई। यातायात नियमों की पालना करने वालों को चॉकलेट खिला कर मुंह मीठा करवाया गया।
प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ : परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मंगलवार को सूचना केंद्र में लगाई गई। प्रदर्शनी का उदघाटन उपाधीक्षक यातायात पुलिस अशोक आंजना एवं जिला परिवहन अधिकारी अतुल शर्मा ने किया। यातायात पुलिस निरीक्षक सुनील चारण ने बच्चों को यातायात नियम, जुर्माने, युवाओं की जिम्मेदारी आदि के बारे मे बताया। परिवहन निरीक्षक इनेश खत्री, विपिन माहेश्वरी ने बच्चों को ड्राइविंग लाइसेंस की बारीकियों के साथ ड्राइविंग ट्रैक आदि के बारे में बताया। जिला परिवहन अधिकारी अतुल शर्मा ने बच्चों को अपने साथ-साथ अपने मित्रों, परिजनों, सहयोगियों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। उपाधीक्षक यातायात अशोक आंजना ने बच्चों को नियम का उल्लंघन नहीं करने और अपने साथ साथ दूसरों के जीवन की कीमत के बारे में भी बहुत सी महत्त्व पूर्ण जानकारी दी। बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई। आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बच्चों को फर्स्ट रिस्पॉन्डर और दुर्घटना के बाद घायल को कैसे मदद करें इस बारे में जानकारी दी।
About Author
You may also like
-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अहम मुलाकात, राजस्थान की प्रमुख सड़क परियोजनाओं को मिलेगी गति
-
नगर निगम ई-पब्लिक लाइब्रेरी में हाईटेक RFID ऑटोमेशन सिस्टम का शैक्षणिक अवलोकन
-
पीएम मोदी और अमित शाह के ख़िलाफ़ कथित नारेबाज़ी पर जेएनयू प्रशासन सख़्त, कार्रवाई का ऐलान
-
राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े का 7 जनवरी को उदयपुर दौरा : बीएन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को देंगे डिग्रियां व गोल्ड मेडल
-
फ्लावर शो में सखी और समाधान प्रोजेक्ट्स बने पर्यटकों की पहली पसंद, हिन्दुस्तान जिंक की CSR पहल को मिली बड़ी सराहना