विधानसभा आम चुनाव- 2023
मतगणना दलों का द्वितीय प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सुखड़िया रंगमंच सभागार में चल रहा प्रशिक्षण
मतगणना प्रेक्षक, रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में चल रहा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, सह प्रभारी डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा दे रहे प्रशिक्षण
3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे आर्ट्स कॉलेज परिसर में होगी मतगणना
विधानसभा आम चुनाव- 2023
आवंटित टेबल पर ही रहना होगा गणना अभिकर्ता को
अन्य टेबल पर भ्रमण करने अथवा कक्ष से बाहर जाने की नहीं मिलेगी अनुमति
अनुशासन बिगाड़ने पर रिटर्निंग अधिकारी निकाल सकेंगे कक्ष से बाहर
उदयपुर, 1 दिसम्बर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत मतगणना 3 दिसम्बर को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्टस् कॉलेज परिसर में होनी है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के दौरान गणना कक्ष में अनुशासन बनाए रखने की पूर्ण जिम्मेदारी रिटर्निंग अधिकारियों की रहेगी। रिटर्निंग अधिकारी अनुशासन बिगाड़ने का प्रयास करने पर किसी भी व्यक्ति को गणना कक्ष से बाहर निकाल सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आर्टस् कॉलेज परिसर में मतगणना को लेकर विधानसभा वार पृथक-पृथक व्यवस्थाएं की गई हैं। गणना कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप व्यवस्थाएं की जा रही हैं। मतगणना के दौरान गणना स्टाफ के अतिरिक्त प्रत्याशी, उनके चुनाव अभिकर्ता एवं गणन अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे। उन्हें विशेष प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। प्रत्याशियों के गणन अभिकर्ता की संख्या गणना कक्ष में स्थापित टेबल के अनुपात में रहेगी। प्रत्येक टेबल पर एक प्रत्याशी का एक अभिकर्ता रहेगा।
About Author
You may also like
-
Udaipur city news : उदयपुर सांसद के खिलाफ थाने में शिकायत
-
केंद्रीय बस स्टैंड पर सफाई का शुभारंभ, पर व्यवस्थाओं में गड़बड़ियों पर पड़ा पर्दा
-
माय भारत पोर्टल पर चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन
-
Royal news : सिटी पैलेस में हाथियों के जंग-ए-अमल का तारीख़ी मंज़र हुआ ज़िंदा, आने वाली नस्लें देख और सुन सकेंगी ये शान-ओ-शौकत
-
ईद मिलादुन्नबी पर उदयपुर में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी