

उदयपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत उदयपुर में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर गांधी ग्राउंड में हुए मुख्य समारोह में जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं और परेड की सलामी ली।
ध्वजारोहण के बाद मंत्री ने पुलिस, एनसीसी, स्काउट-गाइड और विभिन्न संस्थानों की टुकड़ियों का निरीक्षण किया। एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह ने राज्यपाल का संदेश पढ़ा। समारोह में सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, जिला प्रमुख ममता पंवार, विधायक ताराचंद जैन, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

मुख्य आकर्षण एनसीसी मुख्यालय उदयपुर के लाइनिंग अधिकारी प्रेमशंकर श्रीमाली व शारीरिक शिक्षक ओपी यादव के निर्देशन में आयोजित परेड रही। परेड कमांडर आरआई गुलाब सिंह के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, स्काउट और गाइड की टुकड़ियों ने बैण्ड की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया। अनुशासित कदमों और ऊँचे जोश ने मैदान को भारत माता के जयकारों से गुंजा दिया।

समारोह में शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी के माता-पिता, शौर्य चक्र विजेता मेजर मुस्तफा की माता, शहीद अर्चित वर्डिया की माता, शहीद मोहनलाल तेजावत की पत्नी और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय और सेंट्रल एकेडमी के विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन कर अनुशासन और तालमेल का शानदार परिचय दिया। एमएमवीएम व एमएमपीएस स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर ‘विविधता में एकता’ का संदेश दिया।

केंद्रीय कारागृह के बंदीजन ऑर्केस्ट्रा दल ने देशभक्ति गीतों से माहौल को भावुक और उत्साहपूर्ण बना दिया। रेजिडेंसी स्कूल की छात्राओं के राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
कार्यक्रम में प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, वन, खेल और मीडिया क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों और समाजसेवियों को जिला स्तर और उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया।

मुख्य समारोह के अलावा संभागीय आयुक्त कार्यालय, कलक्ट्रेट, न्यायालय, विभिन्न सरकारी-निजी संस्थानों, विद्यालयों और संगठनों में भी ध्वजारोहण हुआ। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने संभागीय कार्यालय में, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने राजकीय आवास व कलक्ट्रेट में, जबकि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश गुप्ता ने न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान पौधारोपण और अन्य देशभक्ति कार्यक्रम भी हुए।




About Author
You may also like
-
हर घर तिरंगा अभियान : जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ में 500 छात्रों को बांटे गए तिरंगे, निकाली गई रैली
-
एलिवेटेड रोड निर्माण को मिली रफ्तार, कोर्ट चौराहे पर मंदिर परिसर अधिग्रहित भूमि पर सड़क कार्य शुरू, मंदिर का मूल स्वरूप सुरक्षित रहेगा
-
चार दिन से सूखी टोंटियां, दो महीने से अधर में सप्लाई — आखिर कब जागेगा जल विभाग?
-
घाट बचाओ – संस्कृति बचाओ : झीलों की स्वच्छता और आस्था के केंद्र खतरे में
-
पुलिस हिरासत में ज्वेलरी व्यापारी की मौत — सवालों के घेरे में कांकरोली थाने की कार्यप्रणाली, अधिकारियों पर क्यों नहीं कार्रवाई?