
एंकरेज | मॉस्को/वॉशिंगटन डी.सी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का के सबसे बड़े शहर एंकरेज में बहुप्रतीक्षित बैठक शुरू हो गई है। बैठक का मुख्य एजेंडा यूक्रेन युद्ध से जुड़ी ताजा स्थिति और संभावित समाधान माना जा रहा है।
यह मुलाकात कई मायनों में खास है—पुतिन पूरे एक दशक बाद अमेरिकी धरती पर कदम रख रहे हैं। ट्रम्प ने उनकी अगवानी के लिए प्रोटोकॉल से परे जाकर लगभग आधे घंटे तक एयरपोर्ट पर विमान में इंतज़ार किया।
जैसे ही पुतिन का विमान उतरा, उनका स्वागत अमेरिकी वायुसेना के B-2 बॉम्बर की मौजूदगी के बीच किया गया। रेड कार्पेट पर पुतिन के आते ही ट्रम्प ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद दोनों नेता एक ही वाहन में सवार होकर बैठक स्थल की ओर रवाना हुए।
बैठक पूरी तरह बंद कमरे में हो रही है और सुरक्षा इंतज़ाम अभूतपूर्व हैं। एंकरेज में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस और पुतिन की विशेष सुरक्षा टीम संयुक्त रूप से निगरानी कर रही हैं। किसी भी प्रकार की जासूसी या खतरे की आशंका से निपटने के लिए रूस और अमेरिका के अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात न सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से अहम है, बल्कि वैश्विक शक्ति संतुलन के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण संदेश दे सकती है।
About Author
You may also like
-
सऊदी के मदीना हाईवे पर भीषण हादसा, बस में सवार 42 भारतीयों की मौत
-
अंजुमन में ख़वातीन विंग का ऐलान — लेकिन अंजुमन के अंदरूनी मसाइल सुर्ख़ियों में
-
Generation Z Protests Against Corruption and Drug-Related Violence Rock Mexico, Over 120 Injured as Demonstrations Across the Country Turn Violent
-
उदयपुर पुलिस का एरिया डोमिनेंस ऑपरेशन : अलसुबह 720 से अधिक स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश
-
वी. श्रीनिवास बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव : 17 साल केंद्रीय डेपुटेशन पर रहने के बाद लौटे, कल संभालेंगे चार्ज