
उदयपुर | द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित सीए इंटरमीडिएट और सीए फाउंडेशन परीक्षा जनवरी 2025 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस परिणाम में उदयपुर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया।
परनिल खमेसरा की शानदार उपलब्धि
उदयपुर के परनिल खमेसरा ने ऑल इंडिया रैंक में 36वां स्थान प्राप्त कर उदयपुर का नाम रोशन किया। इसके साथ ही, उन्होंने सिटी रैंक में प्रथम स्थान हासिल किया।
दूसरे और तीसरे स्थान पर ये छात्र
सिटी रैंक में दीप्ति लोढ़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने ऑल इंडिया में 45वीं रैंक हासिल की। वहीं, चैतन्य सिंह राव सिटी रैंक में तृतीय स्थान पर रहे।
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम
उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया रिजल्ट दोनों ग्रुप मिलाकर 14.05%, प्रथम ग्रुप में 14.17%, और द्वितीय ग्रुप में 22.16% रहा।
उदयपुर से इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 235 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से प्रथम ग्रुप में 19 विद्यार्थी और द्वितीय ग्रुप में 44 विद्यार्थी सफल रहे।
सिटी टॉपर्स की सूचीपरनिल खमेसरा – प्रथम (ऑल इंडिया 36वीं रैंक)
दीप्ति लोढ़ा – द्वितीय (ऑल इंडिया 45वीं रैंक)
चैतन्य सिंह राव – तृतीय
इशिका चौधरी – चतुर्थ
लविशा चंडालिया – पंचम
सीए फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम
साउदर्न इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल कुमार जोशी ने बताया कि सीए फाउंडेशन का ऑल इंडिया रिजल्ट 21.52% रहा।
उदयपुर केंद्र से 373 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 87 विद्यार्थी सफल हुए।
बधाइयों का तांता
शाखा सचिव धर्मेंद्र सिंह कोठारी, शाखा उपाध्यक्ष चिराग धर्मावत, सीए अरुणा गेलड़ा, सौरभ गोलछा, और कार्यकारिणी सदस्य अंशुल कटेजा ने सफल छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
सफल छात्रों की मेहनत रंग लाई
उदयपुर के इन छात्रों की सफलता ने शहर का मान बढ़ाया है। इनकी मेहनत और समर्पण से यह साबित होता है कि अवसर उन्हीं को मिलते हैं जो अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहते हैं।
About Author
You may also like
-
उदयपुर बार एसोसिएशन ने रचा इतिहास : पिता के बाद पुत्र भी अध्यक्ष बने, 28 साल बाद दोहराई गौरवगाथा
-
उदयपुर कोर्ट कैंपस में उत्सव जैसा माहौल : बार एसोसिएशन चुनाव में कड़ी टक्कर, देर शाम आएगा परिणाम
-
मेरी कहानी – नारायण सेवा संस्थान के वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी हॉस्पिटल से
-
उदयपुर में बड़ा हादसा : ढाई घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही महिला, रिवर्स चलकर छत से टकराई लिफ्ट—ड्रिल मशीन से दीवार तोड़कर बचाया गया
-
लोकसभा में राहुल गांधी का आरोप : वोट चोरी एंटी-नेशनल काम, सरकार और चुनाव आयोग जिम्मेदार