इंदौर में आयोजित समारोह में महामहिम राष्ट्रपति में किया पुरस्कृत
उदयपुर। इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड 2022 के अंतर्गत विभिन्न वर्गों के पुरस्कारों का वितरण समारोह बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य में इंदौर में आयोजित हुआ। समारोह में उदयपुर स्मार्ट सिटी को नॉर्थ जोन कैटेगरी में प्रथम स्थान का पुरस्कार मिला।
समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री शहरी विकास मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने उदयपुर स्मार्ट सिटी को दो कैटेगरी में एवं राजस्थान को एक कैटेगरी में अवार्ड प्रदान किये जिसके तहत उदयपुर स्मार्ट सिटी को नॉर्थ जोन कैटेगरी में प्रथम स्थान का पुरस्कार मिला।
उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से यह पुरस्कार सीईओ अपर्णा गुप्ता, एसीईओ कृष्णपाल सिंह चौहान, डीटीपी अपूर्वा पाराशर ने प्राप्त किया। वहीं मोबाइल एप्लीकेशन का पुरस्कार अधिशाषी अभियंता दिनेश पंचोली, सहायक अभियंता करनेश माथुर तथा तकनीकी सलाहकार ललित गुप्ता ने प्राप्त किया।
बेस्ट पार्टनर पुरस्कार एल एण्ड टी को उदयपुर के लिए प्रदान किया गया जिसको एल एण्ड टी की ओर से उपाध्यक्ष श्रीधरन, जनरल मेनेजर ह्नमुंगम व प्रोजेक्ट मेनेजर विपिन त्यागी ने प्राप्त किया।
स्टेट अवार्ड श्रेणी में तृतीय पुरस्कार राजस्थान को प्रदान किया गया जिसे स्वायत्त शासन विभाग के सचिव कैलाश चंद मीना, यूएससीएल सीईओ श्रीमती अपर्णा गुप्ता, जेएससीएल सीईओ राजेंद्र सिंह शेखावत,एएससीएल एसीईओ सुशील कुमार ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव के तहत राजस्थान की समस्त स्मार्ट सिटी एवं उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा प्रदर्शनी में स्टॉल भी लगायी गयी जिसका अवलोकन राष्ट्रपति व अन्य अतिथियों ने किया और प्रदर्शनी को सराहा।
About Author
You may also like
-
उदयपुर सिटी न्यूज : पिंडवाड़ा मार्ग पर एक्सीडेंट और फतहपुरा चौराहे पर 20 दुकानें हटाने की बड़ी खबरें
-
विद्या भवन में बने शहर के सबसे बड़े गोवर्धन : गोवर्धन की वैज्ञानिकों , ग्वालों, क्षेत्र के दंपतियों ने पूजा
-
देश दुनिया की प्रमुख खबरें…यहां पढ़िए
-
उदयपुर में भाजपा अध्यक्ष का जन्मदिवस : राजनीति या वाकई आस्था का प्रतीक?
-
Royal News : मेवाड़ का शाही अंदाज़: डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने महालक्ष्मी मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना, अमन चैन, खुशहाली की मांगी दुआ