
आयुर्वेद विभाग की अनूठी पहल, 21 से 30 अप्रैल तक होगा निःशुल्क वितरण
उदयपुर। गर्मी की तपिश अब राहत में बदलेगी, क्योंकि राजस्थान सरकार का आयुर्वेद विभाग लेकर आया है ‘अमृत धारा’—एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि जो हीट स्ट्रोक से लेकर पाचन संबंधी दिक्कतों तक से लोगों को राहत देगी। 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक यह औषधि राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार से प्रतिदिन निःशुल्क वितरित की जाएगी।
इस जनकल्याणकारी पहल का उद्घाटन उदयपुर के जिला कलक्टर करेंगे। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे हैं आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. राजीव भट्ट, जिन्होंने बताया कि यह अभियान विशेष तौर पर गर्मी के तीव्र प्रभाव को देखते हुए शुरू किया गया है।
औषधि के निर्माता वरिष्ठ वैद्य डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि ‘अमृत धारा’ एक प्राचीन आयुर्वेदिक फॉर्मूले पर आधारित है और इसमें ऐसी जड़ी-बूटियों का संयोजन किया गया है, जो शरीर को गर्मी से प्राकृतिक रूप से बचाने में सक्षम हैं।
औषधि के लाभ –
- लू (हीट स्ट्रोक) से बचाव
- उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी समस्याओं में राहत
- शरीर का तापमान नियंत्रित करना
- चक्कर आना और घबराहट में आराम
जिनके लिए यह औषधि वरदान साबित होगी –
- पत्रकार, जो धूप में फील्ड पर रिपोर्टिंग करते हैं
- ओला-उबर व जोमैटो-ब्लिंकिट जैसे डिलीवरी एजेंट्स
- ट्रैफिक पुलिस व फील्ड ड्यूटी में लगे अधिकारी
- निर्माण कार्य में लगे श्रमिक
- खेतों में परिश्रम करने वाले किसान
- अधिवक्ता व अन्य पेशेवर, जिन्हें फील्ड में रहना पड़ता है
डॉ. औदीच्य ने यह भी बताया कि औषधि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है और इसे सुबह घर से निकलने से पहले चूसने मात्र से दिनभर राहत मिलेगी।
प्रमुख जानकारी –
- समय: सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक
- स्थान: राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार
- रोजाना वितरण: 250 नग
- विशेष सुविधा: अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था
- नोट: औषधि का सेवन चिकित्सक की सलाह अनुसार करें
इस अभियान के ज़रिए आयुर्वेद विभाग ने एक बार फिर यह साबित किया है कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति, समय के साथ और भी प्रासंगिक होती जा रही है। ‘अमृत धारा’ सिर्फ एक औषधि नहीं, गर्मी में राहत का आयुर्वेदिक समाधान है।
About Author
You may also like
-
साज़ ओ आवाज़ का जादू : उदयपुर में पला, देशभर में छा गया आदिज इमरान का नया नग़्मा
-
सशक्तिकरण की मिसाल बना सखी उत्सव 2025 : 7,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने लिया आत्मनिर्भरता का संकल्प
-
आरोपों से घिरी पुलिस…एक मां की पीड़ा, एक सिस्टम की लीपा-पोती और एक बेटे की चुप्पी जो बहुत कुछ कहती है…
-
सिसारमा गांव को नगर निगम में शामिल करने के फैसले का विरोध तेज, 21 अप्रैल को कलेक्ट्रेट पर होगा प्रदर्शन
-
जन जागरूकता और सहभागिता से ही संभव है उदयपुर की विरासत का संरक्षण