गाज़ियाबाद : मंदिर के महिला चेंजिंग रूम में लगा मिला सीसीटीवी, महंत पर मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर में एक धार्मिक स्थल पर महिलाओं के चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर विवाद हो गया है। पुलिस ने इस मामले में स्वघोषित महंत मुकेश गोस्वामी पर मुकदमा दर्ज किया है।

सीसीटीवी में महिलाओं की निजता का उल्लंघन

पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर बरामद की है, जिसमें कई ऐसे वीडियो मिले हैं जो महिलाओं की निजता का उल्लंघन करते हैं। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त महंत मुकेश गोस्वामी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज किए गए हैं और मामले की जांच चल रही है।

महिलाओं की निजता का हनन

एसीपी नरेश कुमार ने मीडिया को बताया कि सीसीटीवी की डीवीआर में कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। कैमरा महिलाओं के चेंजिंग रूम पर फोकस करके लगाया गया था, जिससे प्रतीत होता है कि महिलाओं की निजता का उल्लंघन करने के उद्देश्य से ही ऐसा किया गया था।

महंत की पहचान पर संदेह

पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त अपने नाम के साथ महंत का इस्तेमाल करता है, हालांकि उनके महंत होने के बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं है। अभियुक्त की उम्र लगभग 50 साल है।

सिंचाई विभाग की कार्रवाई

मंदिर परिसर में महिलाओं की निजता के उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद सिंचाई विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की है।

मामले की सूचना

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, एक महिला ने चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा होने की जानकारी महंत मुकेश गोस्वामी को दी थी, जिसके बाद महंत ने महिला को ही डांट दिया। पीड़ित महिला ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को बुलाया, लेकिन इस दौरान महंत मुकेश गोस्वामी मंदिर परिसर से फरार हो गया।

About Author

Leave a Reply