गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर में एक धार्मिक स्थल पर महिलाओं के चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर विवाद हो गया है। पुलिस ने इस मामले में स्वघोषित महंत मुकेश गोस्वामी पर मुकदमा दर्ज किया है।
सीसीटीवी में महिलाओं की निजता का उल्लंघन
पुलिस ने सीसीटीवी की डीवीआर बरामद की है, जिसमें कई ऐसे वीडियो मिले हैं जो महिलाओं की निजता का उल्लंघन करते हैं। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त महंत मुकेश गोस्वामी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज किए गए हैं और मामले की जांच चल रही है।
महिलाओं की निजता का हनन
एसीपी नरेश कुमार ने मीडिया को बताया कि सीसीटीवी की डीवीआर में कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। कैमरा महिलाओं के चेंजिंग रूम पर फोकस करके लगाया गया था, जिससे प्रतीत होता है कि महिलाओं की निजता का उल्लंघन करने के उद्देश्य से ही ऐसा किया गया था।
महंत की पहचान पर संदेह
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त अपने नाम के साथ महंत का इस्तेमाल करता है, हालांकि उनके महंत होने के बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं है। अभियुक्त की उम्र लगभग 50 साल है।
सिंचाई विभाग की कार्रवाई
मंदिर परिसर में महिलाओं की निजता के उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद सिंचाई विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की है।
मामले की सूचना
स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, एक महिला ने चेंजिंग रूम के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा होने की जानकारी महंत मुकेश गोस्वामी को दी थी, जिसके बाद महंत ने महिला को ही डांट दिया। पीड़ित महिला ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को बुलाया, लेकिन इस दौरान महंत मुकेश गोस्वामी मंदिर परिसर से फरार हो गया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में 1109 प्लॉट की नई योजना: जानिए किस कैटेगरी में कर सकते हैं आवेदन और कब होगी लॉन्च
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा
-
सेक्टर 14 में 30 फीट ऊंचे रावण का दहन, सांस्कृतिक संध्या में उमड़ा उत्साह…यहां देखें तस्वीरें