दिल्ली की ‘दुल्हन ठग’ की कहानी : 7 शादियाँ, 7 धोखे… और अब तलाश जारी है

नई दिल्ली। शादी को समाज में सबसे पवित्र बंधन माना जाता है। लेकिन अगर यही रिश्ता कोई अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करे? अगर कोई एक महिला सात अलग-अलग पुरुषों से शादी करे, वो भी बिना तलाक लिए… और फिर हर बार पैसे लेकर फरार हो जाए? दिल्ली में सामने आई इस चौंकाने वाली कहानी ने रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दिल्ली की रहने वाली ज्योति उर्फ किट्टू पर आरोप है कि उसने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले सात पुरुषों से शादी की और हर बार उनका आर्थिक और मानसिक शोषण करके फरार हो गई।

“मैं उसका सब कुछ था, वो मेरा सब कुछ लूट कर चली गई” – सूरज सैनी (सातवां पति)
सातवां शिकार बना सूरज सैनी। पेशे से प्राइवेट नौकरी करने वाले सूरज ने बताया कि वो ज्योति से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा था। बातों-बातों में प्यार हुआ, फिर जल्दी ही शादी का प्रस्ताव आ गया। सूरज ने बताया कि शादी के कुछ ही दिन बाद ज्योति का व्यवहार अजीब होने लगा।

“एक रात वो गर्म पानी में लाल मिर्च घोलकर मुझ पर डालने वाली थी… मेरी बच्ची ने अचानक ‘माँ’ चिल्लाया तो मैं जाग गया… वरना उस रात क्या होता, मैं नहीं जानता,” – सूरज ने बताया।

कुछ दिन बाद ज्योति घर से पैसे, जेवर और दस्तावेज लेकर फरार हो गई।

ठगी का ‘पैटर्न’: प्यार का जाल, शादी की रस्म, टॉर्चर और फिर लूट
पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योति ने एक ही पैटर्न को सात बार दोहराया:

सबसे पहले वो सोशल मीडिया, मेट्रिमोनियल साइट्स या लोकल कनेक्शन से पुरुषों को संपर्क करती।

उनसे प्यार जताकर जल्द ही शादी की बात करती।

फिर शादी करके घर में घुलमिल जाती, लेकिन कुछ ही दिनों में टॉर्चर शुरू कर देती।

और एक दिन सारे पैसे, जेवर, मोबाइल व दस्तावेज लेकर फरार हो जाती।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से जुड़े हैं सातों पीड़ित
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन इलाकों से पीड़ित सामने आए हैं, उनमें शामिल हैं :-रोहिणी, उत्तम नगर, करोल बाग, लक्ष्मी नगर, साकेत, राजौरी गार्डन, और हाल ही में सूरज सैनी (दिलशाद गार्डन)।

पुलिस ने महिला के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। अलग-अलग थानों में FIR दर्ज की जा चुकी हैं। कुछ पीड़ितों ने बताया है कि महिला के पास फर्जी पहचान पत्र भी हो सकते हैं।

साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये ठगी किसी बड़े गिरोह से जुड़ी हो सकती है। ऐसी महिलाएं कई बार रैकेट का हिस्सा होती हैं जो शादी को ठगी का ज़रिया बनाकर लोगों को लूटते हैं।

कहानी का अंत अभी बाकी है…
दिल्ली की ये ‘दुल्हन ठग’ इस वक्त फरार है, लेकिन उसके सात पतियों की कहानी सामने आ चुकी है। हर शख्स अब सिर्फ इंसाफ चाहता है। इस केस ने न सिर्फ कानून व्यवस्था को चुनौती दी है, बल्कि रिश्तों की बुनियाद पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

About Author

Leave a Reply