
जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार देर रात एक नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने अपनी तेज़ रफ्तार SUV से कोहराम मचा दिया। आरोपी ने करीब सात किलोमीटर तक कार दौड़ाते हुए राह चलते लोगों और वाहनों को टक्कर मारी। इस भयावह घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना रात करीब 9:30 बजे एमआई रोड पर शुरू हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार SUV बेकाबू होकर कई गाड़ियों को टक्कर मार रही है। इसके बाद कार शहर की तंग गलियों से होती हुई नाहरगढ़ थाना क्षेत्र तक जा पहुंची, जहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।
पुलिस के अनुसार, आरोपी उस्मान खान (62) शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का निवासी है और लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री चलाता है। सोमवार की रात वह शराब के नशे में था और अपनी SUV लेकर सड़कों पर निकला। हादसे के वक्त उसकी कार ने राह चलते लोगों को कुचलना शुरू कर दिया।
हादसे में ममता कंवर (50) और अवधेश पारीक (37) की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों में शामिल हैं :-वीरेंद्र सिंह (48), मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) शामिल है।
सभी घायलों को SMS अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
SUV जब नाहरगढ़ रोड की एक तंग गली में फंसी, तब स्थानीय लोगों ने आरोपी को घेर लिया। उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में था।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला : पुलिस ने आरोपी उस्मान खान के खिलाफ हत्या (IPC 302), जानलेवा हमला (307) और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इलाके में तनाव को देखते हुए नाहरगढ़ रोड सहित आसपास के इलाकों में चार थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
About Author
You may also like
-
जोधपुर का खौफनाक सच : 17 दिन के मासूम की सांसें रोकने वाली चार मौसियों की दास्तान
-
हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में टंगस्टन ब्लॉक हासिल कर मजबूत किया अपना ग्रोथ पाथ
-
नौगाम की रात, एक धमाका… और शहर की नींद उड़ाने वाली दास्तान
-
उदयपुर में ‘हर नारी एक शक्ति’ सम्मान समारोह 16 नवंबर को
-
राजसमंद की पैमाइश में रिश्वत का जाल : भू-अभिलेख निरीक्षक 7 लाख लेते ही धर दबोचा गया