देशभर की बड़ी खबरें यहां पढ़िए…

नई दिल्ली। देश-दुनिया की बड़ी और अहम खबरों में आपका स्वागत है। मौसम से लेकर राजनीति और न्यायपालिका से लेकर सड़क हादसे तक—आज कई बड़ी घटनाएँ सुर्खियों में हैं। आइए, शुरुआत करते हैं पहली खबर से।

मानसून LIVE – कोलकाता में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मानसून ने कहर बरपा दिया है। बीते 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है, सड़कों पर जगह-जगह तीन फीट तक पानी जमा है। इस वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

बारिश से मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई है, कई यात्रियों को बीच रास्ते फंसे रहना पड़ा। वहीं, हावड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जलमग्न हो गए, जिसके चलते कई ट्रेनों का संचालन बाधित है। अब तक भारी बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने राहत और बचाव दल को अलर्ट पर रखा है।

आजम की रिहाई आखिरी वक्त पर अटकी

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान की 23 महीने बाद जेल से रिहाई होनी थी, लेकिन आख़िरी वक्त पर यह अटक गई। जानकारी के मुताबिक़, एक केस में जुर्माना जमा नहीं किया गया था, जिसकी वजह से कोर्ट से रिहाई आदेश जारी नहीं हो पाया।

शाम 7 बजे उनका बेटा जेल के बाहर पिता को लेने पहुँचा, लेकिन बिना रिहाई आदेश के लौटना पड़ा। इससे आज़म समर्थकों में मायूसी है। अब उम्मीद की जा रही है कि जुर्माना जमा होने के बाद अगले कुछ दिनों में रिहाई हो सकती है।

सुप्रीम कोर्ट की सख़्त टिप्पणी

देश की सर्वोच्च अदालत ने आज न्यायपालिका की कार्यशैली पर चिंता जताई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश के कुछ हाई कोर्ट के जजों को मामलों को बार-बार टालने की आदत हो गई है। कोर्ट ने इस प्रवृत्ति को खतरनाक बताया और कहा कि इससे न केवल मुकदमों का ढेर लगता है बल्कि न्यायपालिका की छवि को भी नुकसान होता है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी जजों को समय पर केस निपटाने के लिए एक सशक्त सिस्टम विकसित करना होगा। अदालत ने कहा कि न्याय में देरी अपने आप में अन्याय के समान है।

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी का हमला

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने आज केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की लोकसभा सीटें कम होने के कारण सरकार ने GST घटाया है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा—”जिस दिन भाजपा की कोई सीट नहीं होगी, उस दिन GST 0% कर दी जाएगी।”

यह बयान उन्होंने लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद दिया, जिसमें भाजपा की सीटों में कमी दर्ज की गई है। उनके इस बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार करते हुए इसे जनता को गुमराह करने वाला बताया।

अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा – मासूम समेत 4 जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। हाईवे पर तेज रफ्तार कार का टायर फट गया, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गई और उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए। हादसे में एक मासूम बच्चे समेत 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुँची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार में बैठे सभी लोगों की जान जा चुकी थी।

About Author

Leave a Reply