नई दिल्ली | आज से रोज़मर्रा के इस्तेमाल का सामान और बड़ी खरीदारी—दोनों पर खर्च का बोझ कम हो गया है। सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी (GST) दरों में कटौती का ऐलान किया था, जो अब लागू हो चुका है।
अब सिर्फ दो स्लैब—5% और 18%
GST काउंसिल की 56वीं बैठक में टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के लिए बड़े बदलाव किए गए। अब ज़रूरी और आम उपभोग की चीजों पर केवल 5% GST और बाकी अधिकतर वस्तुओं और सेवाओं पर 18% GST लगेगा।
रोज़ाना इस्तेमाल की चीजें सस्ती
घी, पनीर, UHT दूध
साबुन और शैंपू
कार और एयर कंडीशनर (AC)
नई दरों के चलते मार्केट में मिलने वाली असल कीमतें और भी कम हो सकती हैं, क्योंकि कंपनियों और रिटेलर्स द्वारा दिए जाने वाले डिस्काउंट इसमें अलग से जुड़ेंगे।
सर्विस सेक्टर में राहत: होटल, जिम, सिनेमा टिकट
होटल रूम (₹1000 तक) पहले की तरह टैक्स-फ्री रहेंगे।
₹1000 से ₹7500 तक के होटल रूम पर अब 5% GST (पहले 12%)।
₹7500 से ऊपर के प्रीमियम होटल्स पर 18% GST।
जिम, ब्यूटी और हेल्थ सर्विसेज पर टैक्स 18% से घटाकर 5%।
₹100 तक की सिनेमा टिकट पर अब 5% (पहले 12%)।
₹100 से ऊपर की टिकट पर 18% टैक्स।
घरेलू फ्लाइट टिकट भी पहले से सस्ती होंगी।
40% स्लैब: लग्ज़री और लत वाले प्रोडक्ट्स
कुछ चीजों पर टैक्स घटने के बावजूद सरकार ने नया 40% स्लैब भी लागू किया है, जिसमें शामिल हैं—
पान मसाला, तम्बाकू और संबंधित प्रोडक्ट्स।
पेट्रोल कारें (1200cc से ऊपर और 4 मीटर से लंबी)।
डीज़ल कारें (1500cc से ऊपर और 4 मीटर से लंबी)।
मोटरसाइकिलें (350cc से ऊपर)।
पहले इन पर कुल टैक्स लगभग 45% था (28% GST + 17% सेस), जो घटकर अब 40% हो गया है। यानी लग्ज़री गाड़ियां थोड़ी सस्ती होंगी।
इकोनॉमी पर असर
सरकार का मानना है कि GST 2.0 से आम आदमी को सीधी राहत मिलेगी और बिजनेस करना आसान होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “इन रिफॉर्म्स से अर्थव्यवस्था में करीब 2 लाख करोड़ रुपए आएंगे।”
चीफ़ इकोनॉमिक एडवाइज़र वी. अनंथा नागेश्वरन के अनुसार, “लोगों की खरीदने की ताकत बढ़ेगी, जिससे डिमांड-प्रोडक्शन का चक्र तेज़ होगा और GDP ग्रोथ को गति मिलेगी।”
एलारा कैपिटल की EVP गरीमा कपूर का अनुमान है कि “यह कदम खपत (कंजम्प्शन) को 1-1.2% तक बढ़ावा देगा, जिससे आने वाले 4-6 क्वार्टर्स में GDP में सुधार दिखेगा।”
👉 सवाल यह भी है कि क्या पुराना स्टॉक भी सस्ता मिलेगा? कंपनियों ने अभी सभी नए दाम घोषित नहीं किए हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में और कम कीमतों पर सामान मिलने की उम्मीद है।
About Author
You may also like
-
भारत ने नवीं बार एशिया कप जीता और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने तीसरी बार UDCA के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीता
-
कारागार विभाग में जेलर पद की डीपीसी संपन्न, विभाग को मिले 23 जेलर
-
देशभर से बड़े हादसे : तीन बड़ी ख़बरें जिन पर टिकी सभी की निगाहें
-
विश्व पर्यटन दिवास : उदयपुर की विरासत, हमारा गौरव
-
प्रधानमंत्री मोदी ने किया BSNL-4G का देशव्यापी शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी वर्चुअली जुड़े