फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। नवरात्रि महापर्व की पावन वेला पर गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में इस बार भक्तिमय उल्लास की अनोखी छटा बिखरेगी। सोमवार प्रातः 9:30 बजे अभिजीत मुहूर्त में माता रानी के दरबार में विधिविधान से घट स्थापना होगी। मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया कि माँ का भव्य श्रृंगार कर नौ कन्याओं का पूजन संपन्न किया जाएगा। मंदिर परिसर दीपों और रंग-बिरंगी रोशनियों से दुल्हन-सा सजा दिया गया है।

नवरात्रि के नौ दिनों तक प्रतिदिन माँ के अलग-अलग रूपों का श्रृंगार होगा और चारों पहर की आरती के साथ वातावरण में भक्ति रस गूंजेगा। श्रद्धालुओं के लिए यह नौ दिन माँ की कृपा का अनुपम अवसर रहेंगे।
भजन संध्या में गूंजेंगे जयकारे
कालका माता मित्र मंडल की ओर से 25 सितम्बर, गुरुवार को रात्रि 8 बजे से 13वीं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक शंभू धनगर और हर्ष सुथार अपनी झांकियों और मधुर भजनों के माध्यम से भक्तों को माँ की भक्ति में सराबोर करेंगे। संध्या का संचालन रमेश वैष्णव करेंगे और आर.के. मिक्सर के रामजी की ओर से इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

नवरात्रि के इन पावन दिनों में कालका माता मंदिर का हर कोना माँ के जयकारों और भक्तों की आस्था से गूंजेगा।