वाराणसी। कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन बुधवार को खारिज कर दिया गया। इसकी वजह नामांकन पत्र में त्रुटि रह जाना बया। श्याम रंगीला ने काफी मशक्कत के बाद मंगलवार को वाराणसी से पर्चा भरा था। जांच के बाद श्याम रंगीला का पर्चा खारिज हो गया। श्याम रंगीला ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिये नामांकन रद्द होने की जानकारी दी।
नामांकन रद्द होने के बाद श्याम रंगीला ने एक्स पर लिखा- ‘वाराणसी से नहीं लड़ने देंगे यह तय था, अब साफ हो गया। दिल जरूर टूट गया है, हौंसला नहीं टूटा है। आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया। मीडिया और शुभचिंतकों से निवेदन है कृपया अभी कॉल ना करें, जो भी सूचना होगी यहां देता रहूंगा, शायद अब थोड़ी देर बातचीत करने की इच्छा नहीं है।’
श्याम रंगीला ने नामांकन रद्द होने पर कहा, ‘मुझ जैसे कई लोग पहली बार जो चुनाव लड़ रहे थे, उन्हें नहीं पता होता. ऐसे में यह काम निर्वाचन अधिकारियों का होना चाहिए कि वो हमें बताएं कि कौन-कौन से दस्तावेज लगाने हैं। अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा. सिर्फ चार रसीदें ली, डिपॉजिट रसीद दी और हमें बाहर भेज दिया। बाहर आने के बाद हमें लगा कि हमारा नामांकन हो गया है। जब मैंने अपने वकील को दिखाया तो उन्होंने थोड़ी चिंता जरूर जाहिर की थी लेकिन उसमें समय लिखा हुआ था कि 14 मई को 11 बजे तक संशोधन जमा कर सकते हैं। हम भागकर रात में आए लेकिन कोई मदद नहीं मिली. सुबह लाइन में लगे. शाम 5 बजे तक बारी आई।’
About Author
You may also like
-
टी20 विश्व कप 2026 : बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत का दौरा नहीं करेगी, मैचों के लिए श्रीलंका को वैकल्पिक वेन्यू बनाने की अपील
-
भारत के शाही शहर उदयपुर में एक और हाई-प्रोफाइल वेडिंग, सिंगर स्टेबिन बेन और अभिनेत्री नुपूर सेनन 11 जनवरी को विवाह करेंगे
-
महाराष्ट्र निकाय चुनाव: बिना मतदान 68 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी, बीजेपी के 44 और शिंदे गुट के 22 प्रत्याशी जीते
-
देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती: पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने किया नमन
-
ओसवाल सभा चुनाव में सियासी घमासान : 7 दिन बढ़ी तारीख, एक-दूसरे पर ‘घबराहट’ और ‘धांधली’ के आरोप