तपस्वी केशुलालजी म. जन्म जयंती एवं गुणानुवाद सभा : सामाजिक संस्थाओं के 1111 विशेष जन को गौतम प्रसाद करवाया

उदयपुर। तपस्वी केशुलाल जी म सा का 111 वां जन्म जयंती समारोह, गुणानुवाद सभा और विभिन्न संस्थानों में निवासरत लोगों को भोजन करवाते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया। केशवधाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया की इस अवसर पर आचार्य राम लाल जी म सा की आज्ञानुवर्ती महासती श्री कमल श्री जी म सा , महासती श्री विकास श्री जी म सा, शासन दीपिका श्री अक्षिता श्री जी म सा आदि ठाना 8 साध्वी जी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ।

गुणानुवाद सभा में साध्वी श्री सौम्य श्री जी म सा ने फ़रमाया की परम पूज्य केशुलाल जी म सा ने जिन शासन की प्रभावना करते हुए ऐसी अमिट छाप लोगो के मन पर छोड़ी की आज भी उनकी प्रेरणा से अनेक तप, दान, जीव दया के प्रकल्प देवलोक होने के 19 वर्ष बाद भी निरंतर चल रहे है। शासन दीपिका श्री अक्षिता श्री जी म सा ने फ़रमाया कि जिन व्यक्तियों को जीवन में, जीवन से किसी प्रकार कि शिकायत नहीं रहती वे लोग आत्मवल्लभ होते है। उन्हें वचन सिद्धि प्राप्त होती है। केशुलाल जी म सा भी ऐसे ही महापुरुष थे। महासती श्री विकास श्री जी म सा ने फ़रमाया कि दुनिया में मानव तो बहुत है परन्तु महामानव कोई कोई ही बनता है। उन्होंने अपने मनोबल से अपनी इच्छाशक्ति को जागृत किया एवं गोगुन्दा में प्रवचन सुन कर संयम मार्ग अपना लिया एवं जीवन पर्यन्त संयम पथ पर प्रभु महावीर के मार्ग पर चलकर अपनी आत्मा का कल्याण किया।

महासती जी कमल श्री जी म सा ने फ़रमाया कि केशुलाल जी म सा गुणों के भंडार थे उनके गुणों का बखान करने कि हमारी क्षमता भी नहीं है। हम यह भी यत्न करे कि हमारे संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को जो शाकाहारी नहीं है उन्हें शाकाहारी बनाये। पूजनीय कमल श्री जी म सा के मंगल पाठ से गुणानुवाद सभा संपन्न हुई।

मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया कि कार्यक्रम के अर्थ सहयोगी अनिल पोरवाल, ललित पगारिया, डॉ पुष्पा बम्ब, सुवीर बापना, मिहिर कोठरी, डॉ लवीना सामर, चांदमल संचेती, प्रकाश चंद्र कोठारी, ललित भंडारी आदि का सम्मान किया गया।
आयोजन में अध्यक्ष ओसवाल सभा प्रकाश कोठारी, डॉ बी एस बम्ब, आर के जैन (IFS), स्थानकवासी जैन स्वेताम्बर श्रावक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे।

सम्पत बापना ने बताया की जन्म जयंती समारोह के अवसर पर आशाधाम, अंध विद्यालय, विकलांग विद्यालय, राजकीय बालक आवासीय विद्यालय, जीवन ज्योति सुखेर, आनंद वृद्धाश्रम से. 14 इत्यादि संस्थानो में जाकर वहा निवासरत व्यक्तियों, विद्यार्थियों को केशव भक्तो द्वारा आदर पूर्वक गौतम प्रसाद भोजन कराया गया। कार्यक्रम में अनिल पोरवाल, सुनील बापना, विवेक छाजेड़, कमलेश बम्ब, जिनेन्द्र बापना, ललित पगारिया, ललित कोठारी, राजेंद्र सिंह सामर, राजेश तोषनीवाल, संदीप कंठालिया, मनिला नाचानी, अशोक मादरेचा, प्रवीण बम्ब, यशवंत तलेसरा, अनीता पोरवाल, अशोक कुमार बापना, कल्पेश पगारिया, प्रकाश लोढ़ा, शैलेश मारु, दीपक जैन, पिंटू भंडारी, नम्रता भंडारी आदि अनेक गुरु भक्तो ने सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन संजय सियाल ने किया।

About Author

Leave a Reply