राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में हर्षदित्य को दूसरा रजत

उदयपुर। भूबनेश्वर, उड़ीसा के कलिंगा स्टेडियम में चल रही राष्ट्रीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के आख़री दिन, महाराणा प्रताप खेलगांव उदयपुर के तैराक हर्षदित्य सिंह राणावत ने  श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए, तमिलनाडु और कर्नाटक की टीम से कड़े मुकाबले में 4×50 मी मेडले में रजत पदक पर कब्ज़ा जमाया।

मुख्य तैराकी प्रशिक्षक व जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि,राजस्थान के तैराकी इतिहास में रिले टीम ने पहली बार पदक हासिल किया है l तैराक की इस उपलब्धि पर राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढय व सभी खेलगांव प्रशिक्षको ने बधाई दी।

About Author

Leave a Reply