इमली वाले बाबा का 290वां उर्स मुबारक : मिलाद में नातों के नजराने, महफिल में पेश हुए आला कलाम

उदयपुर। ग़ुलाब बाग स्तिथ दरगाह हज़रत शाह सय्यद अब्दुल शकूर साबिर अली चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह ( इमली वाले बाबा ) का सालाना 290वां उर्स मुबारक में बुधवार को होगी कुल की फ़ातिहा।

दरगाह कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद रफ़ीक शाह ” बहादुर” ने बताया कि आज मंगलवार को फ़ारुखे आज़म नगर और अंजुमन चौक से अकीदतमंदो द्वारा चादर शरीफ का जुलूस गुलाब बाग की शेर वाली फाटक से शुरू होकर दरगाह पर पहुँच कर चादर शरीफ पेश कर मुल्क की खुशहाली की दुआ मांगी गई।

इस चादर शरीफ के जुलूस में मयूर बैंड द्वारा नातो का नजराना पेश हुआ तो वही हकीम भाई घोड़ी वालो की घोड़ियां मनमोहक नृत्य करती हुई चल रही थी।

इशा की नमाज के बाद महफिले मिलाद हुई जिसमें नात ख्वा मोहम्मद ओवैस ने नातो का नजराना पेश किया। फिर महफिले समां हुई जिसमें दरगाह के पगड़ीबन्ध क़व्वाल नजीर आसिफ नियाजी औऱ उनके हमनवाओ ने सूफ़ियाना कलाम “मन कुंतो मोला अली ” और ” हमारी है दुआ ,ए साबिर पेशवा हरा भरा रहे ये साबरी चमन” पेश किए।

About Author

1 thought on “इमली वाले बाबा का 290वां उर्स मुबारक : मिलाद में नातों के नजराने, महफिल में पेश हुए आला कलाम

Leave a Reply