जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर में 25 हजार के इनामी बदमाश अनिल बिश्नोई पुत्र भंवर लाल (40) निवासी विश्नोईयां की ढाणी, जालेली फौजदार थाना डांगियावास जिला जोधपुर को पकड़ लिया है। आरोपी राजसमंद जिले के थाना चारभुजा में 4 साल से वांछित था।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस क्राइम एंड एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि बदमाश अनिल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई द्वारा संचालित सोपू गैंग का सक्रिय गुर्गा है। इसने अपने दाहिने बाजू पर सोपू गैंग का टैटू भी गुदा रखा है। इस गैंग के विरुद्ध आर्म्स, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास तथा रंगदारी के राज्य के विभिन्न स्थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं। एडीजी श्री एमएन ने बताया कि बदमाश अनिल बिश्नोई राजसमंद जिले के थाना चारभुजा में एनडीपीएस एक्ट के मामले में 4 साल से वांछित है।
इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी राजसमंद द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आ-सूचना संकलन के दौरान टीम के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को इसके वर्तमान में जोधपुर में होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर आईजी प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन तथा इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार को जोधपुर भेजा गया।
टीम द्वारा तीन-चार दिन बदमाश की रैकी करने के बाद शनिवार रात माता का थान इलाके में किसी का इंतजार कर रहे आरोपी को दबिश देकर टीम ने दबोच लिया। एडीजी श्री एमएन ने बताया कि संपूर्ण कार्रवाई में एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार की विशेष भूमिका रही। हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, शंकर दयाल शर्मा व कांस्टेबल सोहनदेव का तकनीकी सहयोग रहा। आरोपी को पकड़ने में थाना माता का थान जोधपुर पूर्व के हेड कांस्टेबल भागीरथ भी शामिल थे।
About Author
You may also like
-
आईसीएमएम के सीईओ रोहितेश धवन ने हिन्दुस्तान जिंक का दौरा कर नवाचार और ईएसजी नेतृत्व की सराहना की
-
राजस्थान में बिजली चोरी करने वाले सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे कठोर कार्रवाई
-
दिल्ली से राजस्थान भ्रमण के लिए रवाना हुई पैलेस ऑन व्हील्स : राजस्थान की कला, संस्कृति और विरासत से रूबरू होंगे यात्री
-
उदयपुर में नेशनल ट्राईबल फूड फेस्टिवल-2025 का आगाज : परंपरागत जनजाति व्यंजनों की खुश्बू से सुवासित हो उठी झीलों की नगरी
-
गुजरात हाई कोर्ट ने यूसुफ़ पठान की याचिका खारिज की, कहा– सेलिब्रिटी की जवाबदेही ज़्यादा होती है…क्या है पूरा मामला यहां पढ़िए