ओडिशा। बीते शुक्रवार को ओडिशा के बाहानगा स्टेशन में हुए भीषण रेल दुर्घटना के बाद जिस स्कूल में मृतकों के शव रखे गए थे, उसके आज बेस्टस छत को आज जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार गिरा दिया गया है।
कल बालेश्वर के जिलाधीश और स्कूल प्रबंधन कमिटी (एस. एम. सी) के बीच हुई एक बैठक में कमिटी ने पूरी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग बनाने की मांग की थी और कलेक्टर को इस संदर्भ में एक ज्ञापन भी दिया था.
लेकिन आज सुबह कलेक्टर दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने स्पष्ट किया कि इमारत गिराने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है .
उन्होंने कहा; आज केवल छत को तोड़ा गया है क्योंकि उन कमरों में साफ सफाई की जरूरत है. पूरी बिल्डिंग को गिराने के बारे में निर्णय आज दिन के 11 बजे एस. एम. सी. के साथ होने वाली बैठक में लिया जाएगा।
स्कूल कमिटी के सदस्य राजाराम महापात्र ने मीडिया को बताया कि “हमने बिल्डिंग को गिराकर नई बिल्डिंग बनवाने की मांग की है क्योंकि अभिभावक अपने बच्चों को उस बिल्डिंग में भेजने के लिए तैयार नहीं हैं जहां दुर्घटना के बाद सैकड़ों शव रखे गए थे . वे कह रहे हैं कि बच्चे डरे हुए हैं।
गौरतलब है कि दुर्घटना में मृतकों को पहले इस स्कूल बिल्डिंग में रखा गया था जहां से उन्हें बाद में मुर्दाघर भेजा गया क्योंकि यह स्कूल दुर्घटना स्थल से केवल 500 मीटर की दूरी पर है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर ने पेनचक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप में चमकाया दमखम – 47 पदक जीतकर रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा
-
क्राइम स्टोरी : फर्जी कागज़ात का जाल, और सविना पुलिस का शिकंजा
-
भ्रामक विज्ञापन पर सीसीपीए की सख्ती : रैपिडो पर 10 लाख का जुर्माना, उपभोक्ताओं को मिलेगा मुआवज़ा
-
पिछले 24 घंटों के प्रमुख समाचार…दिल्ली में एक ही घर में मिली 3 लाशें
-
सेंट मेरीज की मनसाची कौर बग्गा ने तैराकी में रचा इतिहास, जीते 5 स्वर्ण पदक