आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे उदयपुर, स्वयं सेवकों की लेंगे क्लास

उदयपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने संगठन के एक कार्यक्रम के लिए गुरुवार और शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर आ गए हैं। उनका उदयपुर रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बीच आरएसएस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। आरएसएस के पदाधिकारी हेमेंद्र श्रीमाली ने मीडिया को बताया कि आरएसएस कार्यकर्ताओं के शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण के लिए पूरे देश में ग्रीष्मावकाश में तीन सप्ताह की कक्षाओं का आयोजन किया जाता है.
कक्षाओं के पहले वर्ष के बाद, 40 वर्ष से अधिक आयु के कार्यकर्ता और एक से अधिक शाखाओं की देखभाल करने वाले, दूसरे वर्ष में प्रवेश करते हैं और यही वह खंड है जिसके साथ भागवत बातचीत करेंगे। श्रीमाली ने बताया कि उनके भ्रमण के दौरान कक्षा में विद्यार्थियों से परिचय, अनौपचारिक वार्ता, बौद्धिक एवं जिज्ञासा समाधान आदि के कार्यक्रम होंगे। इस बीच, भागवत के उदयपुर दौरे को देखते हुए प्रशासन ने संघ परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी है।

About Author

Leave a Reply