
विक्रांत यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं के स्किल डेवलेपमेंट प्रोग्राम के तहत इंडस्ट्री विजिट को लेकर हुई परिचर्चा
श्री प्रतुल चंद्र सिन्हा, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंडस्ट्रीज डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन ने विक्रांत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह को हर संभव सहयोग के लिए किया आश्वस्त
माननीय चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ की गर्वित ग्वालियर – गर्वित विक्रांत की भावना को दृष्टिगत रखते हुए अधिकाधिक इंडस्ट्रीज की विजिट को लेकर तैयार हुई कार्य योजना
ग्वालियर, 8 जनवरी 2025: विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीज डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन (MPIDC) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री प्रतुल चंद्र सिन्हा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच विभिन्न पहलुओं पर संवाद हुआ, खासकर विक्रांत यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किए जा रहे स्किल डेवलेपमेंट प्रोग्राम के संदर्भ में।

प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी और श्री प्रतुल चंद्र सिन्हा, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर मध्य प्रदेश डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन के बीच हुई बातचीत का प्रमुख विषय विक्रांत यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए इंडस्ट्री विजिट का प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना था। दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों को विभिन्न उद्योगों के वास्तविक अनुभव से जोड़ा जाए, जिससे उनकी स्किल्स और नौकरी के अवसरों में वृद्धि हो सके। इस प्रकार की विजिट से छात्रों को उद्योगों की कार्यप्रणाली, आवश्यक कौशल और भविष्य की संभावनाओं को समझने का अवसर मिलता है।
इस दौरान श्री प्रतुल चंद्र सिन्हा, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर मध्य प्रदेश डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन ने विक्रांत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह को यह आश्वासन दिया कि इंडस्ट्रीज डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन विश्वविद्यालय के छात्रों को आवश्यक प्रशिक्षण और इंडस्ट्री विजिट के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। उनका कहना था कि उद्योगों के साथ जुड़ाव से छात्रों को अपने करियर में सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी और साथ ही वे व्यावसायिक जगत की वास्तविक चुनौतियों को भी समझ सकेंगे।
विक्रांत यूनिवर्सिटी के माननीय चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ की ‘गर्वित ग्वालियर – गर्वित विक्रांत’ की भावना को ध्यान में रखते हुए, दोनों के बीच एक कार्य योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत, अधिक से अधिक इंडस्ट्रीज की विजिट आयोजित करने की योजना बनाई गई है, जिससे विक्रांत यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकें।

कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने इस अवसर पर कहा, “हमारा लक्ष्य छात्रों को न केवल शैक्षिक ज्ञान प्रदान करना है, बल्कि उन्हें व्यावसायिक जगत से भी जोड़ना है ताकि वे अपनी स्किल्स और क्षमताओं के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें।”
इस मुलाकात के बाद, दोनों संस्थाओं के बीच सहयोग की नई दिशा बनी है, जो विक्रांत यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी।
About Author
You may also like
-
हिन्दुस्तान जिंक ने बढ़ाया स्मार्ट माइनिंग का दायरा : आईआईओटी संचालित फ्लीट इंटेलिजेंस से दक्षता और ऊर्जा प्रदर्शन में ऐतिहासिक सुधार
-
भारत विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में : जेमिमा रॉड्रिग्ज की शतकीय चमक से भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया
-
Varun Beverages partners with Carlsberg to tap African beer market, launches new refrigeration venture in India
-
Shares of Indian Oil, HPCL, and BPCL gain up to 6% as crude prices continue to fall
-
Investors Push Palantir Stock Higher as Earnings Approach and Split Speculation Builds