
उदयपुर। जिला प्रशासन एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने लोक संस्कृति से सराबोर रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी टीएडी श्रीमती अमृता दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त टीएडी पर्वत सिंह चुंडावत ने की। मुख्य अतिथि राजस्थान अनुसूचित जनजाति परामर्शदात्री समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या तथा विशिष्ट अतिथि मोडीलाल सेमारा, श्रीमती शबनम चतुर्वेदी एवं भरत मीणा रहे। उपायुक्त श्री चुण्डावत ने विश्व आदिवासी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री पंड्या ने आदिवासी महापुरुषों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विभागीय छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गीत, समूह गीत, चित्रकला, निबंध आदि साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। अंत में बोर्ड परीक्षाओं में 90ः अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। साथ ही विभिन्न विधाओं के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ भी दिलाई गई। संचालन वरिष्ठ अध्यापक दीपक शर्मा ने किया।
About Author
You may also like
-
उदयपुर शहर भाजपा कार्यकारिणी—कटारिया गुट ने खुद दूरी बनाई या नेतृत्व ने उनकी अनदेखी की?
-
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 : क्या आपको मालूम है 2025 का World Press Photo of the Year कौनसा है?
-
राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
-
विश्व फोटोग्राफर्स डे पर वरिष्ठ पत्रकार संजय गौतम की कलम से विशेष…तस्वीरों में दर्ज होती है पत्रकारिता की असलियत
-
स्मार्ट सिटी में सिरफिरे का स्मार्ट हमला ! सूरजपोल की दीवार पर बेखौफ रगड़े, सुरक्षा के इंतज़ाम फेल