उदयपुर। उदयपुर ग्रामीण विधानसभा मिडिया प्रभारी बी.एल. डांगी ने बताया कि जी.बी.एच. हॉस्पीटल द्वारा झूठे तथ्यहीन आरोप लगाने पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने विधानसभा में विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही के लिए विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रकरण दर्ज कराया। इसमें कहा गया कि अस्पताल द्वारा नियम विरूद्ध इमारतों का निर्माण किया गया था जिसको मुद्दा विधानसभा में मैंने उठाया जिसके फलस्वरूप नियम विरूद्ध निर्माण करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई। उक्त प्रकरण में हॉस्पीटल प्रशासन द्वारा मुझ पर अर्नगल आरोप लगाये गये तथा कार्यवाही से प्रशासन का ध्यान भटकाने के लिये विद्यार्थियों एवं मरीजों को भ्रमित कर उन्हें आंदोलन करने के लिये भड़काने एवं उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
जी.बी.एच. हॉस्पीटल वहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थियोें, कार्मिको एवं मरीजों की आड़ में कार्यवाही से बचने के लिए झूठे तथ्यहीन आरोप लगा रहा है। विधायक मीणा ने कहा कि मैं मरीजों, वहां पर कार्य करने वाले कार्मिकों एवं स्टाफ के साथ केाई अन्याय नहीं होने दूंगा बस नियम विरूद्ध जी.बी.एच. द्वारा जो कार्य किये गये है उसके खिलाफ बोलूंगा।
विधायक मीणा ने पेराफेरी में पट्टे, कॉम्पलेक्सों में पानी कनेक्शन, पहाड़ी कटिंग, एलिवेट रोड़ का मुद्दा उठाया।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने आज विधानसभा में उदयपुर में यू.डी.ए. के विस्तार को लेकर मुददा उठाया ओर कहा कि कि पेराफेरी एरिया में पहले से जमीन को यू.आई.टी. के खाते कर दिया ओर विकास अभी तक कुछ नहीं हुआ। जब पहले से जो क्षेत्र में यू.डी.ए. में है उनका विकास नहीं हुआ तो फिर नये क्षेत्रों का विकास कैसे करेगें। पेराफेरी क्षेत्र में विधायक मद विकास कराने के लिये यू.डी.ए. कई समय तक अनुमति नहीं देती है जिसके कारण वहां पर विकास कार्य समय पर नहीं कर सकते है और यू.डी.ए. द्वारा कॉलोनियां आदि बन जाने के बाद भी वहां पर आभारतभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाये गयी।
विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि पूर्व सरकार ने 30 नवम्बर 2021 के पूर्व का प्रमाण लाने पर पट्टे देने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई पट्टे नहीं मिले। आबादी का विस्तार भी नहीं किया केवल मात्र कुछ स्थानों पर विस्तार किया। पूर्ववर्ती सरकार ने पिछले 5 सालों में केवलमात्र पट्टे देने के नाम पर अंधेरे में रखा। पेराफेरी क्षेत्र में पात्र व्यक्तियों को पट्टे मिले जिससे आमजन लाभाान्वित हो। साथ ही उदयपुर में एलिवेटेड़ रोड़ बनाना जरूरी है जिससे ट्राफिक व्यवस्था सही हो सकें और पर्यटक एवं उदयपुरवासियों को राहत मिल सकें।
विधायक मीणा ने कहा कि पी.एच.डी. विभाग में असमंजस में हैै कि कॉम्पलेक्स में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है कहीं-कहीं पानी में प्लोराईटड इत्यादि है जिसके कारण पीने का पानी नहीं मिल पाता है ओर वो वहां पर अपने नाम से नल कनेक्शन भी नहीं ले सकते।
विधायक फूलसिंह मीणा ने उदयपुर के आसपास निरन्तर कट रही पहाड़ियों की कटाई रूकवाई जावें एवं चिन्ह्ति कम्पनियेां के विरूद्ध कार्यवाही करें जिसमें कालारोही, गोरेला, कोडियात, वरड़ा, ढीकली, फेरनियों का गुड़ा, हाथीधरा, सीसारमा, सुखेर, रेबारियों का गुड़ा, उमरड़ा, खेड़ा कानपुर, कलड़वास, बलीचा, सेठजी की कुण्डाल सहित अनेकों क्षेत्रों में पहाड़ियों को काट दिया गया है जिससे प्रकृति हो हानि पहुंच रही है और आये दिन पेंथर आबादी में विचरण कर रहे है।
About Author
You may also like
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?
-
शिल्पग्राम महोत्सव 2024 : मणिपुरी लोक नृत्य ‘थौगोऊ जागोई’ और महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ‘लावणी’ नृत्य करेंगे दर्शकों को मंत्रमुग्ध
-
उदयपुर में ट्रैम्पोलिन पार्क : सुरक्षा में लापरवाही या मनोरंजन का खतरा?