उदयपुर। आज़ादी का महामहोत्सव देशभर में धूमधाम से मनाया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अनुष्का ग्रुप में 77 वा स्वतंत्रता दिवस महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान को याद करते हुए बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम देश के राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात तिरंगे के रंग में रंगी अनेक प्रस्तुतियां एवं देशभक्ति गीतों ने वातावरण में जोश भर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलदीप नाहर अध्यक्ष, ओसवाल बड़े साजन सभा महामंत्री ने बताया कि आज हम जिस अमन चैन और खुशहाली में स्वतंत्रता के साथ जीवन यापन कर रहे है, इसे दिलवाने के लिए अनेकों सेनानियों को अपने प्राणों का बलिदान देना पड़ा। हमें भारत की स्वतंत्रता और अखंडता को बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए।
संस्थान के संस्थापक डॉ. एस. एस. सुराणा ने बताया कि आज का दिन उन वीर शहीदों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया ताकि हम एक स्वतंत्र भारत में सांस ले सके।

संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती कमला सुराणा ने बताया कि आज का दिन हमारे देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। आज ही के दिन हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली थी इसलिए यह दिवस राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है।
संस्थान के सचिव राजीव सुराणा ने बताया कि जिस तरह हमारे देश के वीर शहीदों ने अपनी भारत माता की रक्षा के लिए बलिदान दिया, उसी तरह हमें भी अपने देश की आन, बान तथा शान की रखवाली का संकल्प लेना होगा।
कार्यक्रम में अनुष्का ग्रुप के अनेक विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया जिनमें अंजली गांछा,कल्पना वर्मा, कमल किशोर मेघवाल, मुरारी लाल, पूर्वी जैन, भव्य कलाल, खुशी बानो, चारू साहू, तनिषा टेलर,सुरेश पटेल, विशाल नागदा, दिव्यांगना आचार्य, ध्रुवी पालीवाल, सुहानी परमार, मानवी लोढ़ा, अनुप्रिया गहलोत,निधी मीणा, राधेश्याम, सलोनी सिंह, यशोदा भाटी आदि ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। वही अनेक शिक्षकगण द्वारा इस राष्ट्रीय त्योहार पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए देश के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ.रंजना सुराणा, अनुष्का लॉ कॉलेज महाविद्यालय के प्राचार्य क्षेत्रपाल सिंह, अनुष्का लॉ कॉलेज महाविद्यालय की सह आचार्य डॉ मंजु कुमावत, प्रबंधक मनोहर खचांजी, प्रज्ञा खचांजी, डॉ मुहम्मद हारूल छिपा, भूपेश परमार, राहुल लोढ़ा, जितेंद्र मेनारिया, नवनीत सोलंकी, मृणाली माथुर, कैलाश डांगी, शैलेंद्र सिंह,महेश चौधरी, लोकेश श्रीमाली, ध्रुव टांक,चांदनी परमार, गुंजन लोढ़ा, मीनल शर्मा, हर्षिता चौहान, गिरजा सालवी, प्रीति जैन, प्रेम पटेल, धनवंती सोलंकी, निर्मल मेघवाल, कुणाल बडोला,हिम्मत सिंह, मानाराम आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति जैन, धीरज चौबीसा, अंजली गांछा, कुमकुम काबरा ने किया।
About Author
You may also like
-
गहलोत पहुंचे गिरिजा व्यास के परिजनों से मिलने: अहमदाबाद में लिया स्वास्थ्य का हाल, डॉक्टरों से भी की बातचीत
-
मनोज कुमार नहीं रहे: सिनेमा के ‘भारत कुमार’ ने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
ज्ञानवापी फाइल्स : ए टेलर मर्डर स्टोरी…कन्हैया लाल साहू हत्याकांड की सच्चाई आएगी बड़े पर्दे पर
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म