कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन
उदयपुर। विद्यार्थियों के जीवन को सफल व उचित फील्ड का चयन कर केरियर बनाने पर मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु सफल कार्यशाला का आयोजन उदयपुर शहर के सबसे बड़े एवं पुराने मीरा कन्या महाविद्यालय के छात्रावास परिसर में डॉ अनुष्का ग्रुप द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता हेमंत बाबेल व विपीन सरोहा थे।
इस अवसर पर अनुष्का ग्रुप के सचिव राजीव सुराणा ने बताया कि विद्यार्थियों को यदि स्वच्छ वातावरण उचित मार्गदर्शन के साथ अनुभवी अध्यापकों का साथ मिल जाए तब वे विद्यार्थी अपने मंजिल का लक्ष्य प्राप्त कर ही लेते हैं।
इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए सत्र को मुख्य वक्ता हेमंत बाबेल ने प्रारंभ किया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र चयन करने में तथा उनकी तैयारी की रणनीति बताई। इसी सत्र के द्वितीय पारी में विपिन सरोहा ने विद्यार्थियों को महाभारत के अश्वत्थामा की कथा सुनाते हुए बताया कि अपने लक्ष्य से भटकने के लिए विभिन्न रास्ते होते हैं, यदि एक उचित मार्गदर्शन मिल जाए तब हम बड़े से बड़ा युद्ध जीत कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं दोनों सत्र में विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा आईएएस, आरएएस, एसएससी, बैंक एवं विभिन्न प्रकार के सरकारी पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई । सत्र में प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को अनुष्का ग्रुप द्वारा बैग्स देकर पुरस्कृत किया गया। सत्र के अंतिम पड़ाव में मीरा कन्या महाविद्यालय छात्रावास के अधीक्षक डॉ स्नेहा बाबेल ने स्मारक चिह्न द्वारा सभी पधारें हुए वक्ता एवं विद्यर्थियों का आभार प्रकट किया | कार्यक्रम में जनजाति छात्रावास अधीक्षक डॉ ज्योति गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मीनल शर्मा, किरण श्रीमाली, अनीता धोबी, प्रवीण सुथार, हिम्मत सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
About Author
You may also like
-
विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने उठाए गंभीर मुद्दे : युवाओं को नशे से बचाने की अपील
-
उदयपुर : ट्रैफिक में उलझा शहर
-
दुखद घटना पर फोटोग्राफर समुदाय का समर्थन, परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग
-
अजमेर डिस्कॉम में गबन : उदयपुर के मावली में बिजली बिलों के खेल में कैशियर ने रचा गबन का जाल
-
उदयपुर की सर्दी ने बढ़ाई कश्मीर जैसी ठंडक, झीलों ने ओढ़ी कोहरे की चादर